जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐलान
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों के लिए अहम खबर है. केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने कल रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि सीएपीएफ के जो जवान किसी ऑपरेशन के दौरान गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, अपने शरीर का कोई अंग गंवा देते हैं या फिर किसी स्थायी दिव्यांगता का शिकार हो जाते हैं, वे रिटायर होने तक सर्विस में बने रहेंगे. उन्हें उचित प्रमोशन भी मिलेगा. साथ ही उन्हें एकमुश्त मूल मौद्रिक पैकेज (One-Time Basic Monetary Package) भी दिया जाएगा.
मोहन ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार सीएपीएफ अधिकारियों और जवानों के लिए “लिंब रिप्लेसमेंट सर्जरी” (Limb Replacement Surgery) के लिए दुनिया में उपलब्ध बेस्ट मेडिकल फैसिलिटिज और तकनीक को सुनिश्चित करेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अंगों की क्षति को यथासंभव ठीक किया जाए.