देश के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है और इन लोगों को गिरफ्तार कर रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक वीडियो ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली में रहने वाली एक महिला और उसके बच्चे के साथ दिल्ली पुलिस ने मारपीट की. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल के रहने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है.
दरअसल दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके में मोहम्मद अजमल एक शौचालय में केयरटेकर हैं . वहीं उनकी बहू शाजिनूर भी पूर्वी दिल्ली के शौचालय में केयरटेकर हैं. इनके आधार कार्ड के मुताबिक, ये लोग मालदा , पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. अजमल का आरोप है कि 25 जुलाई को दो महिलाएं आई और शाजीनूर का आधार कार्ड चेक किया, और उनका आधार कार्ड अपने साथ ले गईं.