राजधानी दिल्ली का मौसम लगातार करवट लेता नजर आ रहा है. रविवार को सुबह में आसमान में काले बादलों का डेरा रहा, लेकिन दिन में चिलचिलाती गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया और दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. हालांकि मौसम विभाग की ओर से 28 जुलाई यानी आज के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट होने का अनुमान है.
दिल्ली में अगले तीन दिन तेज बारिश की संभावना है. 28 और 29 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 29 से 31 जुलाई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. 28 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.