उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा रविवार रात को जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में हुआ. औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच रात 12 बजे के बाद जलाभिषेक शुरू हुआ था. इसी दौरान करीब 2 बजे मंदिर परिसर में अचानक करंट फैल गया.
करंट फैलने के कारण भगदड़ मच गई. घटना के दौरान श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत की सूचना है, जबकि 29 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए पहले से ही पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.