Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, CCTV खंगाल रही पुलिस नशे की ओवरडोज से युवक की मौत! चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज सनसनीखेज खबर : शराब पीने के बाद दोस्तों ने युवक के साथ कर दिया बड़ा कांड पंजाब में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत, अब घर बैठे ही मिल रही सुविधाएं, बस करना होगा ये काम छुट्टी से पहले ही स्कूल से घर जा रहे थे Students, DEO ने की चैकिंग तो... धमधा के पैड्री में खेत में अचानक जमीन धंसने से हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में ग्रामीण कांकेर में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर में घुसे भालू,नारियल खाकर मिठाई भूख प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम : मुख्यमंत्री मो... सीधी में सड़क नदारद, सिस्टम लाचार, खाट बनी एम्बुलेंस, महिला का रास्ते में हुआ प्रसव

प्यार की तलाश में चेन्नई से बरेली पहुंची, आते ही मिला ऐसा धोखा; पीड़िता ने CM से लगाई गुहार

ऑनलाइन दोस्ती और फिर प्यार… इस तरह के कई मामले अलग-अलग जगह से सामने आ चुके हैं. जब लड़का-लड़की की सोशल मीडिया पर मुलाकात होती है और दोनों की दोस्ती हो जाती है. फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है, जहां चेन्नई की रहने वाले एक लड़की को बरेली के लड़के से हो गया. दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद युवक अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा और पैसों का दबाव बनाने लगा. फिर बाद में पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है.

चेन्नई की रहने वाली एक युवती की बरेली के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. दोनों की बीच बातचीत हुई और कुछ ही महीनों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक युवती से मिलने के लिए चेन्नई भी गया. उसने युवती से शादी का वादा किया और कुछ समय बाद युवती के परिवार से बातचीत कर शादी भी कर ली. शादी के बाद युवती अपने ससुराल बरेली आ गई और नई जिंदगी की शुरुआत की. शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही युवक का असली चेहरा सामने आने लगा.

पहले से शादीशुदा था युवक

युवती का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति उस पर पैसों के लिए दबाव बनाने लगा. जब उसने विरोध किया तो उसे पीटने लगा. आए दिन उसका पति उसके साथ झगड़े करता और उसे प्रताड़ित करता था. एक दिन वह बिना कुछ बताए घर से चला गया. जब युवती ने अपने पति की जानकारी जुटाई तो उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है. यह जानकर युवती के होश उड़ गए. उसका कहना है कि युवक ने जानबूझकर यह सच्चाई छुपाई और उसे धोखा दिया.

सीएम से लगाई न्याय की गुहार

चेन्नई से आई यह युवती अब बरेली में अकेली और असहाय है. उसका कोई रिश्तेदार यहां नहीं है. पीड़िता ने कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई. मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़िता ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि उसे इंसाफ मिलना चाहिए, ताकि उसके साथ हुआ अन्याय किसी और के साथ न हो.