हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दिए गए एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के अंदर नशीली दवाओं के मुद्दे पर जो दावे किए हैं उसपर पंजाब के आप मंत्री हरपाल चीमा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कंगना रनौत ने चेतावनी देते हुए कहा कि जैसी स्थिति पंजाब में है वैसी ही हिमाचल प्रदेश की भी हो सकती है. उन्होंने नशे के बढ़ते हुए खतरे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ड्रग्स की वजह से महिलाएं विधवा हो रही हैं. कई गांवों के अंदर विधवा महिलाएं हैं. उन्होंने कहा पाकिस्तान और पंजाब से आने वाले नशीले पदार्थ हिमाचल के युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहे हैं.