इस साल 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. 85 दिन तक भारत-पाकिस्तान के बीच चले इस युद्ध में भारत ने विजय हासिल की. पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और कारगिल से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. इस दिन को याद करते हुए लखनऊ में एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमर शहीदों की वीरता को नमन किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम योगी ने इस मौके पर कहा, भारत माता के उन महान सुपूतों ने, वीर सैनिकों ने भारत की आन-मान और शान के खिलाफ किसी दुश्मन ने दुस्साहस किया तो उनको मुंह तोड़ जवाब दिया. भारत के वीर सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर, अपना बलिदान देकर भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए योगदान दिया.