बेंगलुरु के बाहरी इलाके मदनायकनहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. युवती ने एक साल पहले प्रेम विवाह किया था. मृतका का नाम स्पंदना था. इसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है. वह कनकपुरा की रहने वाली थी. युवती येलहंका के एक निजी कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रही थी.
इसी दौरान उसकी मुलाकात अभिषेक से इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. परिवार के विरोध के बाद भी अभिषेक ने स्पंदना से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों मदनायकनहल्ली डाकघर में रहते थे. हालाँकि, शादी के डेढ़ साल के भीतर ही स्पंदना की दुखद मौत हो गई.