Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR ओडिशा: पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर हादसा, रिवर्स करते हुए नदी में गिरी कार, गाड़ी में बैठे थे BDO और... दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, इन 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर आने वाली है आफ...

फोन और लैपटॉप ही नहीं, Smart TV भी हो सकता है हैक! ऐसे पहचानें और करें बचाव

Smartphone और Laptop ही नहीं बल्कि आपका Smart TV भी हैक हो सकता है, सोच रहे होंगे वो कैसे? टीवी हमेशा इंटरनेट से कनेक्टेड रहता है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से टीवी में ढेर सारे ऐप्स डाउनलोड करते रहते हैं. बड़ी स्क्रीन के पीछे एक सिस्टम है जो कंप्यूटर की तरह ही काम करता है, क्योंकि इसमें ब्लूटूथ, माइक्रोफोन और कैमरा तीनों ही चीजों का इस्तेमाल होता है. ऐसे में अगर अचानक आपका भी TV धीमा हो जाए, क्रैश होने लगे, अनजान पॉप-अप आने लगे तो इस बात की संभावना है कि कोई मैलवेयर चुपचाप आपके टीवी में घुसपैठ कर रहा है.

पॉप-अप और विज्ञापन

पहला संकेत जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए वो है अचानक दिखने वाले पॉप-अप विज्ञापन.हम बात कर रहे हैं एंटीवायरस टूल, गैंबलिंग साइट्स या फेक स्ट्रीमिंग ऐप्स के फुल-स्क्रीन प्रोमोशन Ads के बारे में, जिनमें से कुछ तो सिस्टम अलर्ट या सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे दिखते हैं. अगर आप किसी पर भी क्लिक कर देते हैं तो वह आपको किसी संदिग्ध वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर सकता है जो एक बड़ा खतरा हो सकता है. गौर करने वाली बात यहां पर ये है कि कभी-कभी तो ये पॉप-अप रीबूट करने के बाद भी नहीं जाते.

ऐसे ऐप्स दिखना जिन्हें डाउनलोड नहीं किया

Android TV पर चलने वाले Smart TV के बारे में एक बात है जिसे जानना जरूरी है और वो बात ये है कि एंड्रॉयड टीवी में यूजर्स आसानी से थर्ड पार्टी ऐप्स भी इंस्टॉल कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने से मैलवेयर टीवी को हैक कर सकता है, अगर आपको टीवी की होम स्क्रीन पर अजीब नाम या आइकन के साथ अनजान ऐप्स नजर आने लगे, जो आपकी पसंद से मेल नहीं खाते हैं तो समझ जाइए कि टीवी की जांच करने का समय आ गया है. ये ऐप्स एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं.

परफॉर्मेंस और स्क्रीन क्रैश

समय के साथ टीवी धीमा हो जाता है लेकिन अगर पर्याप्त स्टोरेज या अपडेटेड सॉफ्टवेयर होने के बावजूद टीवी अचानक क्रैश होने लगे,रुकने या धीमा होने लगे तो इस बात की पूरी संभावना है कि कोई मैलवेयर आपके टीवी में एक्टिव है. मैलवेयर टीवी सिस्टम पर भार डालता है जिस वजह से टीवी में नेविगेट या स्ट्रीम करना मुश्किल हो जाता है.

Smart TV Tips: ऐसे रखें सिक्योर

  • संदिग्ध ऐप्स दिखे तो तुरंत टीवी से ऐसे ऐप्स को रिमूव करें. अगर वही ऐप्स दोबारा दिखाई दें, तो Unknown Sources से इंस्टॉलेशन वाले ऑप्शन को बंद कर दें और अपना वाई-फाई पासवर्ड बदल दें.
  • टीवी को अस्थायी रूप से वाई-फाई से डिस्कनेक्ट करें और अगर टीवी सपोर्ट करता है तो वायरस या मैलवेयर को एंटी-वायरस ऐप के जरिए फुल स्कैन करें.
  • अगर दिक्कत फिर भी बनी रहती है तो मैलवेयर को हटाने के लिए टीवी को फैक्टरी रीसेट करें.
  • टीवी का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें, फर्मवेयर अपडेट टीवी के सिस्टम के लिए जरूरी है क्योंकि अपडेट के साथ सिक्योरिटी पैच आता है जो किसी भी खामी को दूर करने के लिए दिया जाता है.