ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी की सेकंड इयर की छात्रा ज्योति झांगरा के सुसाइड केस में आरोपी दो प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. छात्रा के परिजन ने दो प्रोफेसरों पर बेटी को मेंटल टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन को पूरे मामले की जानकारी थी, लेकन वे चुप्पी साधे रहे. अब पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि छात्रा की यूनिवर्सिटी में अटेंडेंस कम थी.
18 जुलाई को छात्रा ज्योति ने सुसाइड कर लिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, डेंटल मैटेरियल कोर्स में ज्योति ने कुल 65 थ्योरी कक्षाओं में से मात्र 5 में और 62 प्रैक्टिकल में से 15 में हिस्सा लिया. वहीं प्रीक्लिनिकल प्रोस्थोडॉन्टिक्स (पीसीपी) विषय में उसकी उपस्थिति थ्योरी में 17/53 और प्रैक्टिकल में 31/83 रही. माइक्रोबायोलॉजी में भी उसकी उपस्थिति काफी कम दर्ज की गई.