दिल्ली में सोमवार को मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छाए. कुछ स्थानों पर तेज तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. दो दिन से दिल्ली में तेज धूप खिल रही थी. लेकिन सोमवार को एक बार फिर बारिश देखने को मिली और दिल्ली का मौसम का सुहावना हो गया. मंगलवार को भी दिल्ली का मौसम ऐसा बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में अगले तीन दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने मिलेगी. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है. दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बादलों का डेरा रहेगा. लेकिन 22, 23 और 24 जुलाई को तेज बारिश होने की संभावना है.