Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

सिवनी का परेवा खोह घूमने आया युवक, पानी में फिसल गई चप्पल, उठाने की कोशिश में बह गया; मौत

मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बारिश कहर बनकर बरस रही है लेकिन बारिश के बीच लोग सेल्फी और रील्स के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है सिवनी जिले में जहां पानी की तेज धार के बीच रील बनाने के चक्कर में मस्ती कर रहे युवकों की टोली में एक युवक पानी की तेज धार में बह गया. पानी में बहता देख अन्य साथी उसे बचाने की कोशिश करते हुए दौड़े लेकिन जब तक वह पानी की लहरों में समा गया. इस पूरी घटना का लाइव वीडियो अब सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है. फिलहाल गोताखोरों की मदद से रविवार देर शाम युवक का शव बरामद कर लिया गया है.

दरअसल यह पूरी घटना सिवनी जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्यटन स्थल परेवा खोह की है, जहां लखनादौन का रहने वाला 20 साल का आयुष यादव अपने अन्य चार-पांच साथियों के साथ परेवा खोह गया था. खोह में घूमने के दौरान आयुष की चप्पल पानी में गिर गई और वह पानी की तेजधार में बहने लगी. तभी आयुष लकड़ी की मदद से चप्पल निकालने की कोशिश करने लगा. कुछ ही पलों बाद चप्पल तेज बहाव में थोड़ी दूर बहती रही. इसी बीच उसके दोस्त दूसरी तरफ खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. आयुष एक लकड़ी की मदद से चप्पल निकालने की कोशिश करने लगा.

वीडियो बनाते रहे दोस्त

आयुष के दोस्त उसे रोकने के बजाय पत्थर फेंककर मस्ती करते रहे. वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि दोस्त उसकी मदद करने की बजाय केवल तमाशबीन बने रहे. आयुष दोबारा दौड़कर पानी के दूसरी तरफ पहुंचा और जैसे ही वह चप्पल पकड़ने लगा उसी वक्त उसका पैर फिसल गया. तेज धार उसे बहा ले गई. यह दृश्य दिल को झकझोर देने वाला है. हादसे के कुछ घंटे बाद ही पुलिस को युवक का शव नदी में मिला. थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर पंचनामा की कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं

इस हादसे ने दो बड़ी लापरवाहियों की ओर इशारा किया है एक तो युवाओं का लापरवाही भरा व्यवहार, जो रील बनाने के चक्कर में अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. दूसरा प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा इंतजामों की घोर कमी. परेवा खोह जैसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं न तो चेतावनी बोर्ड, न लाइफगार्ड, और न ही किसी तरह की बैरिकेडिंग. यह घटना एक बड़ा सबक है उन सभी युवाओं के लिए जो सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यू पाने के चक्कर में अपनी जान गवां बैठते है.