दुबई की स्पेन यात्रा से लौटकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मुझे इस बात का आनंद है कि दुबई-स्पेन यात्रा का समापन भोपाली अंदाज में हुआ है. हम जब भोजन करने के लिए गए तो कालरा बंधुओं ने वहां अलग-अलग रेस्टोरेंट खोला है. एक ने अपने रेस्टोरेंट का नाम खाना-खजाना रखा है. वहां खाना खाते वक्त भोपाल की याद आई. उस दौरान एक और जानकारी गौरवांवित करने वाली है.
उन्होंने बताया कि उनके 90 फीसदी ग्राहक गैर-भारतीय हैं जो भारतीय भोजन कर रहे हैं. हमने दुबई में एक अलग ही माहौल देखा. प्रदेश सरकार कपास उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्हें अत्यधिक कंपनियों में प्रशिक्षण प्रदान करेगी.