शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद दोनों बेटियां मोटर वाले कमरे की छत पर सो गईं। रात करीब 1 बजे बिजली आ जाने पर वे नीचे आईं और थोड़ी देर बाद वापस छत पर चली गईं। कुछ देर बाद दोनों को उल्टियां होने लगीं। जब देखा तो आंगन में एक सांप घूम रहा था। परिवार ने तुरंत सांप को मार डाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
कुछ ही मिनटों में अनुपम और सुरभि के मुंह से झाग निकलने लगी। दोनों को आनन-फानन में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खेत मालिक हरदीप सिंह ने बताया कि परिवार ने कल रात फोन कर बताया कि बच्चियों को सांप ने काट लिया है। जब मैं पहुंचा तो दोनों बच्चियां बेहोश पड़ी थीं। अस्पताल ले जाने पर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।