Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ... ‘भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, बता रहा हूं’… बिजली न आने से परेशान लोगों को इंस्पेक्टर ने धमकाया 20 साल में चुराईं 100 से ज्यादा लग्जरी कारें, अलग-अलग राज्यों में करोड़ों में बेची… MBA ग्रेजुएट चोर... बांग्लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज पर गिरा, कई छात्रों की मौत की आशंका पहलगाम हमला इंटेलीजेंस फेल्योर… राज्यसभा में बोले खरगे, नड्डा का जवाब- ऑपरेशन सिंदूर जैसा ऑपरेशन आज ...

प्रयागराज: फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, महिला की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देर रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. प्रयागराज में हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे एक वैगन आर कार ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, तीन को मामूली चोट आई है. गंभीर रूप से घायल हुईं दोनों महिलाओं को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना इलाहाबाद हाई कोर्ट के आंबेडकर चौराहे के पास फ्लाई ओवर के नीचे की है. हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में तोड़फोड़ की. साथ ही कार को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में कर लोगों को शांत कराया.

65 वर्षीय महिला की मौत

हादसे में मांडा के किनौरा की रहने वाली 65 वर्षीय चमेली की मौत हो गई है. जबकि उसी गांव की श्रीदेवी, गुलाब देवी गंभीर रूप से घायल है. एसीपी सिविल लाइंस ने बताया कि कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. कार चालक की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.

मामले में बताया जा रहा कि, कुछ गरीब तबके के लोग खाना खाकर फ्लाईओवर के नीचे लेटे हुए थे, इसी बीच एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होते हुए कई लोगों को रौंद डाला. इस दौरान हादसे मे एक महिला की मौत हो गई, जबकि में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई और तीन को मामूली चोट आई है. मौके पर उन्हें आस्पताल में भर्ती कराया गया.

चश्मदीदों ने क्या कहा?

लोगों ने बताया कि, कार की रफ्तार उतना ज्यादा थी कि ड्राइवर को ब्रेक लगाने तक का मौका नहीं मिला. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बाद जमकर हंगामा किया और कार में तोड़फोड कर उसे आग के हवाले कर दिया गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मौके पहुंची पुलिस ने हालात को काबू कर क्षतिग्रस्त कार को वहां से हटा दिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस इलाके में रात के समय तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना रोज की बात हो गई है, प्रशासन की ओर से इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. घटना के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया था, जिसे आस-पास के सीसीटीवी की मदद से तलाशा करने की कोशिश की जारी है. मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है