अमेरिकी राज्य अलास्का में गुरुवार तड़के सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.3 रही. इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई. हालांकि इसे कुछ ही घंटों के बाद वापस ले लिया गया. इस भूकंप का केंद्र अलास्का के पॉपोफ आइलैंड पर सैंड पॉइंट के पास था, जिसका केंद्र जमीन से 36 किलोमीटर नीचे था.
अलास्का भूकंप के लिहाज से सबसे सक्रिय राज्य है. यह घटना प्रशांत प्लेट और उत्तरी अमेरिका प्लेट के टकराव के कारण हुई. सुनामी का खतरा टल गया है, पर भूकंप से हुई क्षति की जानकारी अभी नहीं आई है. इससे पहले 16 जुलाई को भी अलास्का में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था.