हरियाणा के चरखी दादरी के एक गांव में एक हिंदू लड़की ने पहले अपना धर्म परिवर्तन किया और फिर एक मुस्लिम लड़के से निकाह कर लिया था. दोनों ने रजामंदी से शादी की और कोर्ट से अपने सुरक्षा की मांग की. कोर्ट की ओर से आदेश दिया गया कि शादीशुदा जोड़े को सेफ हाउस में पुलिस की सुरक्षा में रखा जाए. दोनों की शादी के बाद उनके गांव में हड़कंप मच गया और गांव के लोगों ने उनपर अलग होने का दबाव बनाया.
ऐसे में निकाह के महज 15 दिन में ही दोनों की शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई है. हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का दोनों गांव वालों के दबाव के बाद सहमति से सेफ हाउस छोड़कर अपने-अपने परिवार के साथ रहने के लिए राजी हो गए. दोनों ने अलग होने के प्रोसेस को शुरू करने के लिए एक एफिडेविट पर भी साइन कर दिया, जिसके लिए गांव वालों की ओर से लगातार कहा जा रहा था.