जालंधर: महानगर में आधुनिकता व विकास के देव वायदे तो ढेरों महानगर वासियों के साथ किए जाते हैं निगम से जुड़े कई विकास कार्यों को दिन-प्रतिदिन बढ़िया व अपडेट करने का दावा किया जाता है लेकिन चौकों में लगे पुराने बोर्ड व बोर्डों के ऊपर लगे पुराने पदाधिकारियों व नेताओं के नामों तक को निगम 6 महीने बीत जाने के बावजूद अपडेट नहीं कर पाया स्थानीय फुटबॉल चौक में लगा जगदीश राजा मेयर के नाम का बोर्ड किसी भी नए नागरिक या राजनीति में रुचि न रखने वाले नागरिक को चक्कर में डाल सकता है।
क्योंकि जगदीश राज राजा कांग्रेस सरकार में मेयर रह चुके है और वर्तमान में आम आदमी पार्टी के वनीत धीर को मेयर बने 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन निगम व प्रशासनिक अफसरों ने लगे बोर्डों में बदलाव करना व अपडेट करना जरूरी नहीं समझा जो निगम अपने सबसे वरिष्ठ पदाधिकारी व नंबर एक नागरिक मेयर की प्रतिष्ठा के मामले में इतनी लापरवाही दिखा सकते हैं, ऐसे में महानगर निवासी निगम विभाग से आखिर कौन-से विकास की उम्मीद लगा कर बैठे हैं।