Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी

राजस्थान के झुंझुनू में पुलिस ने दो चोर महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए चोरी का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. इस कहानी में दो महिलाओं द्वारा की गई चोरियां तो शामिल हैं ही. साथ ही कहानी में रिश्तों का तानाबाना भी है. दोनों गिरफ्तार महिलाएं एक ही व्यक्ति की बीवियां हैं. यानी दोनों एक दूसरे की सौतन हैं. दोनों महिलाएं झुंझुनू में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करतीं थी.

दोनों ऑटो में सवार होकर लोगों के गहने और बैग्स चुराती थीं. शहर कोतवाली पुलिस को दोनों महिलाओं के पास गहने मिले हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गईं महिलाओं के नाम सावित्री (30) और राजोदेवी (40) है. इन दोनों के पति का नाम शेर सिंह बावरिया है. दोनों आरोपी महिलाएं अलवर जिले के निमराना थाना के माधोसिंहपुरा की रहने वाली हैं.

ऑटो में सवारी बनकर चढ़तीं, फिर कर देतीं हाथ साफ

दोनों महिलाएं ऑटो में सवारी बनकर चढ़ती थीं और फिर चोरी को अंजाम देती थीं. एक महिला कवर देती और दूसरी चोरी करती थी. दोनों इतनी सफाई से चोरी करतीं थी कि किसी को पता नहीं चल पाता था. पुलिस ने एक चोरी के मामले की जांच की, तब इन दोनों महिलाओं के बारे में पता चला. 11 अप्रैल को मंडावा के भारू गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई.

व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ झुंझुनूं के एक ज्वेलर्स शोरूम से एक लाख रुपये के गहने खरीदे. गहने खरीदकर वो ऑटो से घर आ रहा था, तभी गांधी चौक की ओर जाते समय प्रभात टॉकीज के पास तीन महिलाएं ऑटो में बैठीं. इसके कुछ देर बाद जब वो अपनी पत्नी के साथ उतरा तो उसे बैग की चेन खुली दिखी और उसमें गहने भी नहीं थे.

पुलिस ने की मामले की बारिकी से जांच

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने बारिकी से मामले की जांच की. प्रभात टॉकीज से गांधी चौक तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इसी दौरन पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं की पहचान कर ली. फिर आखिरकर चोरी करने वाली दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी कर ली गई. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह मान लिया है. आरोपी महिलाओं के पति की भूमिका भी जांची जा रही है.

पुलिस को महिलाओं के पति पर ये शक है कि वो चोरी के गहनों को बेचने में शामिल हो सकता है. हालांकि अभी तक इस मामले में पति के शामिल होने की बात साबित नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.