Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी से क्या है कनेक्शन?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कुख्यात संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख पठान पुलिस मुड़भेड़ में मारा गया. शाहरुख पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. गोल्डी हत्याकांड में इसे संजीव जीवा के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन हाल ही में ये जमानत पर रिहा हुआ था. जमानत पर छूटने के बाद शाहरुख ने फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दी थीं.

करीब छह महीने पहले शाहरुख संभल में हत्या के प्रयास और धमकी देने के एक मामले में वांछित था. शाहरुख गवाहों को धमकाने और हत्या के प्रयास में शामिल था, जिसके चलते पुलिस इसकी तलाश में थी. एसटीएफ की मेरठ यूनिट को शाहरुख के छपार क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी. आज सुबह जब एसटीएफ ने शाहरुख को घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में शाहरुख गोली लगने से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे

एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि शाहरुख पठान एक खतरनाक अपराधी था, जिसका आपराधिक नेटवर्क मुजफ्फरनगर और हरिद्वार तक फैला हुआ था. शाहरुख की मुठभेड़ में मौत से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. शाहरुख पठान पर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे थे.

शाहरुख पठान का अपराधिक इतिहास

शाहरुख ने साल 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. गिरफ्तार होने के बाद शाहरुख जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और संजीव जीवा के लिए काम करने लगा. कुछ दिन जेल में रहने के बाद ये सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से साल 2016 में फरार हो गया.

फरारी के दौरान जीवा के कहने पर शाहरुख ने साल 2017 में हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या कर दी थी. फरारी के दौरान ही शाहरुख ने साल 2017 में कोतवाली मुजफ्फरनगर में आसिफ जायदा मर्डर केस के गवाह उसके पिता की हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद इसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसके बाद शाहरुख दोबारा गिरफ्तार होकर जेल चला गया.

संजीव जीवा के साथ हुई थी उम्रकैद की सजा

गोल्डी मर्डर केस में इसे संजीव जीवा के साथ उम्र क़ैद की सजा हुई थी. वर्तमान में शाहरुख जमानत पर चल रहा था. करीब संभल में हत्या के प्रयास और धमकी देने के एक मामले में वांछित था. इसकी तलाश की जा रही थी. आज मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में इसे गिरफ्तार किया गया. फिर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने इसे मृत घोषित कर दिया.