Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

दिल्ली: तिलक नगर में डबल मर्डर, दो दोस्तों ने चाकू से एक-दूसरे पर किए कई वार, दोनों की मौत

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां दो दोस्तों के बीच मामूली झगड़ा इतना बड़ा रूप ले गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया और मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही तिलक नगर और ख्याला थानों की पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है. दोनों ख्याला के बी ब्लॉक के निवासी थे और पास-पास में ही अपने परिवार के साथ रहते थे. दोनों शादीशुदा थे और उनके छोटे बच्चे भी हैं.

दोनों की दोस्ती काफी पुरानी थी

स्थानीय लोगों के अनुसार संदीप और आरिफ की दोस्ती काफी पुरानी थी. दोनों साथ में उठते-बैठते थे और दिन का अधिकतर समय एक-दूसरे के साथ बिताते थे. संदीप पहले एक जिम ट्रेनर रह चुका है और अब प्रॉपर्टी के काम से जुड़ा हुआ था. वहीं आरिफ के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद दोनों लहूलुहान हो गए और वहीं बेसुध होकर गिर गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पड़ोसी भी इस घटना से सकते में हैं क्योंकि किसी को यह अंदेशा नहीं था कि दोनों गहरे दोस्त इस तरह एक-दूसरे के खून के प्यासे बन जाएंगे.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार इतनी गहरी दोस्ती के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात जानलेवा झगड़े तक पहुंच गई. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.