Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
पंजाब के इन इलाकों में लगेगा लंबा Power Cut, घंटों बिजली रहेगी गुल Free इलाज से पहले पंजाबियों को लेकर हैरान करने वाला खुलासा, होश उड़ा देगी ये Report अमृतसर में कौन है यह विजय सिंह, जिसने वड़ोदरा भेजा था 1296 किलो गौमास विदेश भेजने के नाम पर बड़ा धोखा, मां-बेटी ट्रैवल एजैंट पर केस दर्ज नाकाबंदी दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, पिस्टल सहित एक बदमाश गिरफ्तार पंजाब के लोगों के लिए आज होगा कोई बड़ा ऐलान, 11 बजे का दिया गया है समय... पंजाब में आने वाले घंटे भारी! मौमस विभाग ने जारी की नई चेतावनी पंजाब के खिलाड़ियों के लिए अहम घोषणा, जानें क्या होगा खास... भीख मांगने पर पंजाब सरकार सख्त, दर्ज हुई पहली FIR UGC का Universities और कॉलेजों को सख्त आदेश, माननी ही होगी ये Guidelines

दिल्ली: वसंत विहार में ऑडी कार ने 5 को कुचला, फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ाई गाड़ी; नशे में धुत था ड्राइवर

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जो दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला है. हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच में यह पुष्टि हो चुकी है कि हादसे के वक्त कार चला रहा युवक नशे में धुत था.

हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उनकी बेटी बिमला (8), पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है. सभी पीड़ित राजस्थान के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 1:45 बजे शिवा कैंप के सामने हुआ.

कार ने पांच को रौंदा

हादसे के समय सभी पीड़ित फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी एक सफेद रंग की ऑडी कार तेज़ गति से आई और एक के बाद एक पांचों को रौंदते हुए निकल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की स्पीड तेज थी. एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. कार चालक नशे में दिख रहा था. कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से यह जानने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के समय और कौन-कौन वहां मौजूद था और क्या घटना में किसी और की लापरवाही भी शामिल थी.