Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

Canada में सुरक्षित नहीं पंजाबी कलाकार! पहले गिप्पी फिर AP और अब…

कनाडा में बढ़ती हिंसक घटनाओं ने पंजाबी कलाकारों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में दहशत का माहौल बन गया है। कनाडा में हो रही घटनाएं कनाडा सरकार और पुलिस अधिकारियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई हैं। आपको बता दें कि हाल ही में कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के “Kap’s Cafe” पर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली है।

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब कनाडा में पंजाबी कलाकार या गायक को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और जयपाल भुल्लर जैसे गैंगस्टरों के नाम सामने आए हैं।

गिप्पी ग्रेवाल

26 नवंबर, 2023 को वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में गिप्पी ग्रेवाल की कार पर भी फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी। गिप्पी को

एपी ढिल्लों

1 सितंबर 2024 को वैंकूवर स्थित गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर 14 राउंड तक फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह ने थी।

पंजाबी स्टूडियो

नवंबर 2024 में टोरंटो के पंजाबी स्टूडियो इलाके में लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया था और 23 हथियार बरामद किए थे।

प्रेम ढिल्लों

4 फरवरी 2025 को कनाडा में प्रसिद्ध पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इसकी जिम्मेदारी जनता खादर ने ली थी, जो जयपाल भुल्लर गिरोह से जुड़ा है और इस समय ऑस्ट्रेलिया में छिपा हुआ है। जनता खादर खालिस्तानी आतंकवादी अर्श दल्ला का भी करीबी बताया जाता है।

कपिल शर्मा

कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के कनाडा के सरी (Surrey) शहर में स्थित नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे (KAP’s Cafe) पर फायरिंग की घटना सामने आई है। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनैशनल (BKI) से जुड़े मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने खुद ली है। अब उन्हें कनाडा छोड़ने की धमकी मिल रही है। कपिल शर्मा को कनाडा छोड़ने की धमकी सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है।