मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने बीच सड़क पर पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमले के आखिरी वार में तलवार पत्नी की जांघ में इतनी बुरी तरह से फंस गई कि वह वहीं अटक गई. घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम तलवार को सर्जरी के जरिए निकालने की कोशिश कर रही है.
पीड़िता की पहचान सपना जाधव के रूप में हुई है, जो पिछले छह महीने से अपने पति अमित जाधव से अलग रह रही थी. सपना घरों में खाना बनाने का काम करती है. परिजनों के अनुसार, अमित को सपना के चरित्र पर शक था और इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर फोन पर कहासुनी होती रहती थी. शुक्रवार शाम को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.