Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

निधन के 49 दिन बाद सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में टोनी के रोल में नजर आए मुकुल देव, फैंस हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने फिल्म और टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया और एक्टर को पसंद भी किया गया. दुर्भाग्य से 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. एक्टर के निधन से उनके फैंस काफी निराश हो गए. लेकिन हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर ने फैंस को इमोशनल कर दिया. इस फिल्म के ट्रेलर में मुकुल देव की भी अच्छी-खासी अपीयरेंस नजर आ रही है.

फैंस उन्हें ट्रेलर में देख इमोशनल हो गए साथ ही उन्हें याद भी किया. अब फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि जल्दी से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो और एक बार फिर से लोग अपने चहेते एक्टर मुकुल देव को देख सकें.

टोनी पाजी बनकर आए मुकुल देव

सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में जैसे ही मुकुल देव की एंट्री होती है वैसे ही फैंस की आंखें नम हो जाती हैं. सभी इमोशनल हो जाते हैं. अभी डेढ़ महीने पहले ही एक्टर के निधन पर सभी आंसू बहा रहे थे. और अब उन्हें स्क्रीन पर आखिरी बार देखा जाएगा. इस फिल्म में वे टोनी पाजी का कैरेक्टर प्ले करने के लिए जाने जाते हैं. अब वे एक बार फिर से इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी उसी कैरेक्टर में नजर आएंगे. ये फिल्म 13 साल बाद आ रही है. ऐसे में मुकुल देव की पर्सनालिटी भी पहले से काफी अलग लग रही है. निधन के पहले भी उन्होंने काफी वजन गेन कर लिया था.

जाते-जाते सबको हंसा गए मुकुल

मुकुल देव की बात करें तो उन्होंने फिल्मों में रोमांस भी किया और एक्शन रोल्स भी किए. लेकिन जाते-जाते वे अपने फैंस को हंसाते हुए गए हैं. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि मुकुल देव का इस फिल्म में कैरेक्टर फनी होने वाला है. जबकी उनका स्क्रीन टाइम भी अच्छा खासा रहने की उम्मीद है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि मुकुल देव ने जाते-जाते अपने फैंस को हंसी-ठहाकों की सौगात भी दी है.

कैसे हुई थी मुकुल देव की मौत?

मुकुल देव की बात करें तो उनका निधन 23 मई 2025 को 54 साल की उम्र में हो गया. वे दिल्ली में थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था मगर हेल्थ कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब 13 दिन बाद ही वे दर्शकों को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अभिनय करते दिखाई देंगे.