Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी

बारिश में बह गया मोबाइल, घंटों पानी में ढूंढता रहा युवक; नहीं मिला तो सड़क पर बैठकर फूट-फूटकर रोया

राजस्थान की राजधानी जयपुर से बेहद ही मार्मिक मामला सामने आया है, जहां बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी में एक युवक मोबाइल गिर गया. वह उस मोबाइल को रोते पानी में ढूंढता हुआ नजर आया है. अब इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसने सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी है. सरकार बेशक सीवेज सिस्टम ठीक होने का दावा करती, लेकिन इस तरह की घटना सभी दावों पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है.

यह पूरा मामला जयपुर के रामनिवास बाग इलाके का है. सुभाष चौक इलाके का रहने वाले हलधर नाम का युवक अपनी एक्टिवा स्कूटी से कहीं जा रहा था कि इस बीच सड़क पर भरे पानी में वह गिर गया. उसका मोबाइल भी पानी में गिर गया. काफी देर तक हलधर अपने मोबाइल को पानी में ढूंढता रहा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके वह वहीं पानी में बैठकर फूट फूट कर रोने लगा और फिर रोते हुए ही सिस्टम कोसने लगा.

पानी में ढूंढ रहा मोबाइल

इस बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जो कि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक सड़क पर भरे पानी में हाथों से यहां-वहां अपने मोबाइल को खोजता हुआ नजर आ रहा है. वही इसके अलावा रामनिवास बाग रवींद्र मंच के सामने और भी कई वाहन चालक गिरते गिरते बचे क्योंकि रवीन्द्र मंच के मुख्य द्वार के सामने 50 मीटर दूर तक पानी जमा है. सड़क का लेवल गलत होने के कारण यहां पानी भरा हुआ है.

सड़क किनारे फूट-फूटकर रोया युवक

साथ ही पानी की निकासी का सिस्टम भी खराब है. जलभराव के नीचे 2 से 4 फीट गहरे गड्ढे हैं, जो पानी भरा होने से दिखते नहीं. इस कारण हादसे भी हो रहे हैं. एक वीडियो में युवक सड़क किनारे सिर पकड़कर फूट-फूटकर रोता हुआ भी नजर आ रहा है. इस वीडियो में युवक की बेबसी साफतौर पर नजर आ रही है. वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी में गुम हुआ मोबाइल उसके लिए कितना कीमती था.