Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

MVA के भविष्य से मराठी अस्मिता तक… उद्धव-राज गठजोड़ पर Ex CM पृथ्वीराज चव्हाण का वार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने हाल ही में टीवी 9 भारतवर्ष के साथ खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी है. बता दें कि उन्होंने महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन, मराठी अस्मिता, संजय गायकवाड़ के थप्पड़ कांड, मोहन भागवत के बयान और शाहपुर स्कूल कांड पर बेबाकी से अपनी बात रखी है.

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि 5 जुलाई को उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर आए. यह मामला प्राथमिक स्कूलों में हिंदी की अनिवार्यता के सरकारी आदेश का था. जिसे जनता के विरोध के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वापस ले लिया है. चव्हाण ने कहा कि ‘अगर कोई इसे अपनी जीत बताकर विजय उत्सव मना रहा है, तो यह उसका नजरिया है.’

MVA गठबंधन में मची हलचल

उन्होंने यह भी साफ किया कि उद्धव ठाकरे MVA गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन अगर वे राज ठाकरे के साथ जाते हैं. तो गठबंधन का भविष्य कांग्रेस आलाकमान तय करेगा. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर उद्धव और राज साथ आते हैं, तो नेता कौन होगा और सीटों का बंटवारा कैसे होगा. ये सब कौन तय करेगा?

मराठी अस्मिता या बस वोटबैंक की सियासत?

मराठी अस्मिता के मुद्दे पर चव्हाण ने कहा कि मराठी निश्चित रूप से महाराष्ट्र की पहली भाषा है. लेकिन इसके नाम पर मारपीट या किसी को जबरन मराठी बोलने के लिए मजबूर करना गलत है. उन्होंने कहा कि ‘चुनाव नजदीक हैं, इसलिए सभी पार्टियां मराठी अस्मिता का मुद्दा उठा रही हैं. यह क्रेडिट लेने से ज्यादा वोटबैंक की राजनीति है.’ चुनाव खत्म होते ही सब मराठी और मराठी अस्मिता दोनों को भूल जाएगें.

संजय गायकवाड़ के थप्पड़ कांड पर उठे सवाल

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के थप्पड़ कांड पर चव्हाण ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र में अराजकता फैल रही है. मुख्यमंत्री फडणवीस को सबसे असफल सीएम बताते हुए उन्होंने पूछा कि क्या विधायक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई हुई है? खाना खराब होने की शिकायत के लिए ऑथोरिटी मौजूद है, लेकिन विधायक ने कानून अपने हाथ में लिया है. इसके बावजूद प्रशासन खड़ा देखता रहा, उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.’

भागवत के 75 साल के रिटायरमेंट बयान पर कसा तंज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल की उम्र में राजनीति से संन्यास के बयान पर चव्हाण ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि RSS के बयानों में कई छिपे संदेश होते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट की बात कही थी और मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं को किनारे किया गया है. चव्हाण ने सवाल उठाया कि ‘इस सितंबर में पीएम मोदी का जन्मदिन है. क्या वे रिटायरमेंट का फैसला लेंगे?’

शाहपुर स्कूल कांड पर जताया दुख

.शाहपुर में स्कूल में बच्चियों के साथ हुई शर्मनाक घटना पर चव्हाण ने गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ‘यह बहुत तकलीफदायक और शर्मनाक घटना है. सरकार की शिक्षा नीति सही नहीं है. शिक्षकों को ठीक से प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच करेगी, लेकिन इस घटना ने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है.’ बाते दें कि ये घटना 8 जुलाई को हुई थी जब स्कूल के शौचालय में खून के धब्बे पाए गए थे. पुलिस के अनुसार खून के धब्बे मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने सभी छात्राओं को सभागार में बुलाया और प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें शौचालय और फर्श की तस्वीरें दिखाई गईं. जिसके बाद उनके कपड़े उतरवाए गए थे.