Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत

गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल पादरा में टूट गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि इस घटना में कितने लोग नदी में गिरे. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि दो ट्रक, कार, दोपहिया वाहन समेत कई वाहन नदी में समा गए.

पुल पर एक ट्रक बीचोंबीच लटका हुआ है. नदी का तल बड़ा होने की वजह से अंदर कितने वाहन थे. इसकी सही संख्या का पता नहीं चल पाया है. नदी में फंसे वाहनों और लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अग्निशमन विभाग की एक टीम भी मौके पर पहुंची है. गोताखोरों की मदद से नदी में गिरे लोगों की तलाश की जा रही है. पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से करीब चार वाहन नदी में गिर गए. दो ट्रक और दो वैन समेत कई वाहन नदी में गिर गए. हमने अब तक चार लोगों को बचा लिया है.

 

43 साल पुराना था गंभीरा पुल

जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सौराष्ट्र से आने वाले बड़े वाहन टोल टैक्स से बचने के लिए इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, वडोदरा कलेक्टर के अनुसार, यातायात के लिए फिलहाल कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराया गया है. महिसागर नदी पर बना यह पुल 43 साल पहले बना था. गंभीरा पुल, जिसे सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है. इसे मरम्मत की ज़रूरत थी, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं हुई. पुल के बगल में एक नया पुल बनाने की योजना बनाई गई है.

लंबे समय से हिल रहा था पुल

नए पुल को मंज़ूरी मिलने के बावजूद इसका काम शुरू नहीं हुआ है. मानसून शुरू होने से पहले भी कोई सतर्कता नहीं दिखाई गई. पुल जर्जर होने के बावजूद इसे यातायात के लिए बंद नहीं किया गया. आरोप है कि पुल लंबे समय से हिल रहा था और लगातार इसकी शिकायत की जा रही थी. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया और वक्त रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई.