Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

मां ने ढाई महीने के बच्चे को गला दबाकर मारा, कहा- बीमारी से हुई मौत, सजा दिलाने के लिए पिता ने 2 साल इकट्ठा किए सबूत

मध्य प्रदेश के रीवा में एक मां ने अपने ही ढाई माह के बेटे को मौत के घाट उतार दिया, यह सब करने के बाद 2 साल तक वह घटना को लेकर झूठ बोलती रही. हालांकि, पति ने न्याय के लिए संघर्ष जारी रखा. उसने पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए और दो साल तक अपने ढाई माह के मासूम बच्चे को न्याय दिलाने के लिए थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर काटता रहा. पति-पत्नी के बीच हुई बातचीत के ऑडियो क्लिप से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ.

पूरी घटना रीवा जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 6 जनवरी 2023 को एक मां ने अपने ढाई माह के मासूम बच्चे का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद महिला सभी को गुमराह करते हुए बेटे की मौत बीमारी के चलते होने की बात कहती रही. लेकिन बच्चे के पिता को बेटे की हत्या का शक था. जिसको लेकर वह लगातार थाने के चक्कर लगाता रहा. बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता को फोन कॉल कर उसकी पत्नी ने इस हत्या की जानकारी दी थी.

आडियो रिकार्डिंग से हुआ हत्या का खुलासा

पति के मोबाइल में बातचीत की आडियो रिकार्डिंग सेव हो गई थी, जिसमें ढाई माह के बच्चे मृतक लक्ष्य उर्फ धैर्य गुप्ता की मौत के बारे में मां प्रिया गुप्ता और पिता प्रकाश गुप्ता के बीच बातचीत हो रही थी. पुलिस ने पत्नी के बीच हुई मोबाइल फोन पर बातचीत की जांच एफ एस एल भोपाल से कराई गई. ऑडियो क्लिप रिकॉर्डिंग और पीएम रिपोर्ट और अन्य सबूतों से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ.

मां ने की ढाई महीने के बच्ची की हत्या

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने बताया की आरोपी महिला को अपने पति पर शक था कि उसका किसी दूसरी महिला से संबंध है. इसी को लेकर उसका घटना वाले दिन अपने पति से फोन पर विवाद हुआ था. उस दिन महिला काफी गुस्से में थी, उसका बच्चा उसके साथ मेरे कमरे में था. सुबह 04.00 बजे बच्चा लक्ष्य जग गया था. गुस्से में उसने उसे दूध पिलाया, जिसके बाद उसने उल्टी कर दिया.

आरोपी मां को भेजा गया जेल

उस दिन महिला काफी गुस्से में थी और उसने बच्चे का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद बेटे को पलंग पर लेटा कर ऊपर से कंबल ढक दिया था और बच्चे की मौत बीमारी से होने की कहानी सब को बताई थी. लेकिन पति को उस पर शक था. पुलिस ने महिला का बयान लेने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.