Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ का कहर, अब तक क्यों नहीं पहुंचीं सांसद कंगना रनौत? खुद बताई ये वजह

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बाढ़ का कहर पिछले तीन दिनों से जारी है. बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत और बचाव के लिए प्रशासन की ओर से लगातार काम किये जा रहे हैं. लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है, लेकिन अब तक मंडी की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर अब तक नहीं पहुंची हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों और राजनीतिक हलकों में सवाल उठने लगे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन प्रभावित लोग अब भी मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

इस बीच कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह मंडी नहीं पहुंच सकी हैं, क्योंकि उन्हें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सलाह दी है कि जब तक जिले में कनेक्टिविटी पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती, तब तक वे मौके पर ना जाएं.

कंगना ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश में हर साल फ्लड से भारी नुकसान हो रहा है, जो बहुत ही दिल तोड़ने वाला है. मैंने बाढ़ से प्रभावित मंडी जिले के सराज और अन्य इलाकों में पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने मुझे सलाह दी कि जब तक कनेक्टिविटी बहाल नहीं हो जाती, तब तक मैं इंतजार करूं.”

क्यों नहीं पहुंचीं कंगना? खुद बताई वजह

उन्होंने बताया कि मंडी के डीसी (जिला उपायुक्त) ने बाढ़ के कहर के मद्देनजर इलाके में रेड अलर्ट जारी कर रखा है. जब उनकी ओर से मंजूरी मिलेगी तो वह प्रभावित इलाकों में जाएंगी. कंगना ने कहा, “मैं प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रही हूं और जल्द ही लोगों के बीच पहुंचने का प्रयास करूंगी.”

हालांकि, जब मीडिया ने जयराम ठाकुर से कंगना की गैरमौजूदगी पर सवाल किया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जयराम ने कहा, “हम उन लोगों के साथ हैं जो इस त्रासदी में साथ खड़े हैं. जिनकी चिंता नहीं है. उनके बार में वह कुछ भी नहीं कहेंगे.

कंगना को लेकर पहले भी उठ चुके हैं सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत की आपदा के वक्त क्षेत्र में अनुपस्थिति पर सवाल उठे हों. 2023 की बारिश के दौरान भी मंडी में भारी नुकसान हुआ था. उस दौरान भी कंगना पर प्रभावित क्षेत्रों में देर से पहुंचने के आरोप लगे थे. वर्तमान स्थिति में मंडी और सराज क्षेत्र में कई सड़कें और पुल बह चुके हैं, जिससे वहां पहुंचना मुश्किल हो गया है. प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्य चला रहा है.