Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

पंजाब में Gangster जग्गू भगवानपुरिया की मां पर चली ताबड़तोड़ गो+लियां, मंजर देख दहले लोग…

बटाला: बटाला के कादियां रोड पर ताबड़तोड़ गोलियों से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार करनवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भीखोवाल थाना घुमाण कला और उसकी रिश्तेदार हरजीत कौर निवासी भगवानपुर, जो कथित रूप से गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां बताई जा रही है, पर अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां चला दीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार महिला हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते अमृतसर रेफर कर दिया गया। अमृतसर में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बटाला पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें गोलीबारी की सूचना मिली थी। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो एक युवक मृत अवस्था में पाया गया और एक महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसके बाद में अमृतसर रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। हालांकि, डीएसपी ने यह पुष्टि नहीं की कि घायल महिला गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थी या नहीं।

उधर, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक युवक को गोली लगने के कारण लाया गया था और उसके साथ एक महिला भी थी, जो गंभीर रूप से घायल थी। उसे अमृतसर रेफर किया गया। डीएसपी ने आगे बताया कि मृतक युवक के पिता पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं और महिला मृतक युवक की रिश्तेदार थी। मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।