Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

पति, प्रेमी और उसका ड्राइवर… 20 साल में 3 बार इश्क! दो को छोड़ा, तीसरे को मरवाया; सोनम से कम नहीं है बिहार की गुड़िया

प्रेम प्रसंग में हत्या की कहानियां पूरे देश में इस समय चर्चा में है. राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अभी पूरी तरह नहीं सुलझा है. हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच बिहार के पटना से भी एक महिला द्वारा प्रेमी की हत्या की कहानी सामने आई है. दिलचस्प ये है कि दूसरे प्रेमी की हत्या के लिए महिला ने पहले प्रेमी का सहारा लिया.

आरोपी महिला शादीशुदा है. उसके तीन बच्चे भी हैं. हालांकि, बिना तलाक के ही वो करीब 12 वर्षों से पति से अलग रह रही थी और दो युवकों से अवैध संबंध में थी. पुलिस ने पूरे मामले में पूछताछ के आधार पर हत्या की आरोपी महिला, उसके पहले प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

पति से तीन बच्चे फिर दूसरे से 14 साल प्यार, तीसरे से 5 साल तक…

कहानी पूरी तरह फिल्मी है. बिहार की राजधानी पटना में गुड़िया नाम की महिला की शादी होती है. उसके तीन बच्चे होते हैं. फिर पति से वो अलग हो जाती है. वो किसी दूसरे युवक के प्रेम में पड़ती है. उसके साथ अवैध संबंध बनाती है. उसी दौरान उसकी नजर प्रेमी के ड्राइवर पर पड़ती है. आते-जाते ड्राइवर से उसकी बातचीत शुरू हो जाती है. देखते ही देखते वो ड्राइवर के प्यार में पड़ जाती है. करीब 8 साल मालिक के साथ अवैध संबंध में रहने के बाद वो ड्राइवर के साथ भी प्रेम की शुरुआत हो जाती है. यानी ये उसका तीसरा प्यार होता है.

दूसरे प्रेमी से अलग होने की जिद

करीब 5 वर्षों तक वो ड्राइवर के साथ प्रेम में रहती है. दोनों के बीच अंतरंग संबंध भी बनते हैं. इसी दौरान ड्राइवर के उसके अश्लील वीडियो को रिकॉर्ड कर लेता है. महिला को भनक तक नहीं होती कि इन वीडियोज का इस्तेमाल वो आगे चलकर किस हद तक कर सकता है. हालांकि, 5 वर्ष प्रेम में रहने के बाद वो ड्राइवर से अलग होने का सोच लेती है. वो उससे कटी-कटी रहने लगती है.

ड्राइवर के बुलाने पर वो उसे नजरअंदाज करने लगती है. इससे ड्राइवर को गुस्सा आता है और वो उसे उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है. वो महिला को ब्लैकमेल करने लगता है. परेशान महिला सारी बातें अपने पहले प्रेमी यानी ड्राइवर के मालिक को बताती है. उसके साथ मिलकर दूसरे प्रेमी को निपटाने की प्लानिंग करती है और फिर उसे बाजार में बुलाकर, उसकी हत्या कर देती है.

कौन हैं तीनों आरोपी?

इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की आरोपी महिला का नाम गुड़िया है. उसके पहले प्रेमी का नाम विजय है और मामले में गिरफ्तार तीसरे आरोपी का नाम अश्वीनी कुमार है. तीसरा आरोपी विजय का दोस्त है.

कब, कहां और कैसे रची साजिश?

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में मई महीने में एक टैंकर चालक की हत्या कर दी गई थी. हत्या को पटना से सटे परसा बाजार में अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद शव को परसा बाजार के तहत आने वाले एतवारपुर इलाके के खेत से बरामद किया गया था. मृतक की पहचान टैंकर चालक सूरज कुमार (30) के रूप में हुई थी. सूरज कुमार की हत्या गर्दन दबाने के बाद उसे नुकिले हथियार से गोदकर की गई थी. हत्या के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी.

पुलिस को जांच की शुरुआत में में प्रेम प्रसंग की बात पता चली. पुलिस को पता चला कि मृतक सूरज का गुड़िया नाम की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुड़िया बेऊर की साइचक में रहती है. पुलिस जांच के दौरान जब हत्या में गुड़िया की संलिप्तता की बात पता चली तो पुलिस ने उसको पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की.

पूछताछ में उसने सब कुछ उगल दिया. उसने बताया कि मृतक सूरज के साथ 5 साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो उससे पीछा छुड़ाना चाह रही थी. सूरज ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो ले रखे थे. इनके जरिये वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इससे परेशान होकर उसने 14 साल पुराने अपने एक प्रेमी विजय कुमार के साथ मिलकर सूरज को मारने की साजिश रची.

कैसे की हत्या?

इसके बाद एतवारपुर के रहने वाले विजय और उसके दोस्त अश्वीनी कुमार ने सूरज को मिलने बुलाया. दोनों उसे बाइक पर परसा बाजार ले गए. वहां दोनों ने सूरज को शराब पिलाई. इसके बाद गला दबाया और नुकिले हथियार से उसको मार डाला. पुलिस ने आरोपियों के पास हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, एक बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.