Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
फगवाड़ा गेट में गरमाए माहौल को लेकर तेवर बरकरार, की जा रही यह मांग रेलवे क्रॉसिंग के पास इस हालत में मिले लड़का-लड़की, मौके पर पुलिस भ्रष्टाचार का मामला, कोर्ट में MLA रमन अरोड़ा व ATP वशिष्ठ की सुनवाई आज मरीजों को महंगे दाम पर मिलेगा Blood, सरकार ने बढ़ा दिए Rate पंजाब में 3 दिन सरकारी छुट्टियों का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर 19 जुलाई को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, व्यापारियों में बड़ी हलचल जालंधर का मेयर आखिर है कौन... धीर या राजा ? महानगर को लेकर उठ रहा यह सवाल जालंधर कत्लकांड : चंद घंटों में पुलिस ने सुलझाया मामला, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार राजा रघुवंशी केस में 2 सह आरोपियों को मिल चुकी जमानत, अब सबसे बड़ा सवाल… Sonam Raghuvanshi के लिए कौ... ग्वालियर में मासूम बेटे के सामने फांसी के फंदे पर झूली मां, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे पापा नेता हैं....

ग्वालियर के इस मंदिर में हुई चोरी, 60 पीतल के घंटे चुराकर चोर हुए रफूचक्कर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मंदिर में चोरी हो गई. यहां अज्ञात चोर मंदिर से पीतल के 60 छोटे-बड़े घंटे चुराकर ले गए. चोरी की ये वारदात ग्वालियर बेहट थाना क्षेत्र में अरोरा गांव के मेवाती बाबा के मंदिर में हुई. चोरी का पता तब चला कि जब मंदिर के पुजारी चित्रकूट यात्रा से वापस लौटकर आए. पिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि जिस मेवाती बाबा के मंदिर में चोरी हुई, उसकी देखभाल मोहन सिंह गुर्जर नाम के एक ग्रामीण करते हैं. जानकारी के अनुसार, तीन जून को मोहन सिंह चित्रकूट गए थे. चित्रकूट जाने पहले उन्होंने मंदिर में पूजा की थी. तब मंदिर में पीतल के घंटे टंगे हुए थे. इसके बाद 17 जून को वो चित्रकूट से वापस आए. तब गांव के दो लोगों ने उनको मंदिर में चोरी होने की बात बताई.

मंदिर से 60 पीतल के घंटे हुए चोरी

गांव के लोगों ने बाताया कि वो छह तारिख (जून) को मंदिर के पास ही भैंस चराने गए थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में टंगे 60 पीतल के घंटों को वहां नहीं देखा. उन्होंने मोहन सिंह को बताया कि उन घंटों में एक 10 किलो का घंटा था. 10 किलो वाले घंटे में मेवाती बाबा खुदा हुआ था, जबकि एक घंटा पांच किलो का था, जिस पर चक गुनारा गांव का नाम लिखा था. बाकी घंटियां छोटी-छोटी थीं. घंटियों का भार 250 ग्राम से लेकर एक किलो तक था.

पुलिस को है ये शक

इसके बाद मोहन सिंह थाने गए. उन्होंने मंदिर में चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को शक है कि इस चोरी में उसी गैंग का हाथ है, जिसकी गिरफ्तारी कुछ दिन पहले उटीला थाना पुलिस ने की थी. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए उसने उनसे 275 किलो के 49 छोटे-बड़े पीतल के घंटे बरामद किए थे.

इस गैंग ने ज्यातर मंदिरों को टारगेट किया था. इसलिए मेवाती बाबा के मंदिर में चोरी होने के बाद पुलिस को इसी गैंग पर शक है. पुलिस अब इस चोरी को लेकर गैंग से पूछताछ करेगी.