रांची : संत जेवियर कॉलेज की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध मे कैंडल मार्च निकाला गया। इस शांतिपूर्ण विरोध मार्च का नेतृत्व कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव ने किया। इस अवसर पर अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि जो आतंकी संगठन इस हमले में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश का हर एक नागरिक अपने जवानों के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।मार्च में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभी ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने की अपील
रामगढ़ : सुभाष चौक पर पहलगाम आतंकी हमला के खिलाफ विश्वहिंदू परिषद द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान आर्मी चीफ का पुतला जलाया गया, विश्वहिंदू परिषद के छोटू वर्मा, गौतम महतो, राजेश ठाकुर ने कहा पाकिस्तान आतंकियों को शाह दे रही,आतंकियों द्वारा निहत्थे निर्दोषों को धर्म का पहचान कर गोली मारकर हत्या करना मानवता को शर्मसार कर दिया है,जो अति निंदनीय दुखद घटना है हमारा संवेदना है मृतकों के परिजनों के साथ है। कहा इस तरह की आतंकी घटना मानवता को शर्मसार कर रही है जम्मू-कश्मीर काश्मीर देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में माना जाता है और पर्यटक अपने अपने परिवार के साथ कुशलतापूर्वक घुम्ने गए थे ऐसे में आतंकवादियों ने पर्यटकों को भी अपना निशाना बना लिया। हमलोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए घटना में सभी संलिप्त आतंकियों को कड़ी सजा और पाकिस्तान घूसकर करारा जवाब दिया जाए।
चाईबासा : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, मारे गए लोगों को भी दी श्रद्धांजलि, सामाजिक कार्यकर्ता साधु हो’ अगुवाई में पोस्ट ऑफिस चौक में कैंडल मार्च निकाली गई। मार्च मे शामिल लोगों ने कहा कि आतंकवाद और आतंकवादियों का सफाया हो ताकि कश्मीर और पूरे देश में शांति बने रहे । इस कैंडल मार्च में मुख्य तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता, रेयांश सामड, वीर सिंह बालमुचू, भगवान सवैयां, नीरा मुण्डा, महेंद्र जमुदा, संजय देवगम, सोनाली हेम्ब्रम, बनमाली तमसोय, सपना मेलगांडी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अर्पित सुमन, अक्षय बोदरा, डॉ बबलू सुंडी, वीर सिंह बिरूली अन्य तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया
जमशेदपुर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने कड़ा विरोध जताते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका और कहा समय आ गया है जब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं,
लातेहार : पहलगाम में आतंकी हमला के विरुद्ध लातेहार में जनाक्रोश मार्च, मशाल जुलूस निकालकर लोगों ने विरोध जताया और पाकिस्तानी पीएम का पुतला फूंका बड़ी संख्या मे लोगों ने पाकिस्तानी झंडा को पैर से रौंदते हुए पाकिस्तानी पीएम के विरूद्ध जमकर नारेबाजी कर पुतला फूंका हाथों में मशाल के साथ हस्तलिखित तख्ती लेकर विरोध दर्ज कराई
गढ़वा : मे भी आतंकवादि करवाई के विरोध मे जिला भाजपा कमेटी के द्वारा मुख्यालय मे मशाल जुलुस निकाल कर आक्रोश जताया गया। शहर के टाउन हॉल से लेकर रंका मोड़ तक मशाल जुलुस निकाल कर केंद्र सरकार को कार्यवाई करने की मांग की गई।
दुमका :आतंकी हमले के विरोध में भाजपा जिला कमेटी की ओर से एक आक्रोश रैली निकाली गई.रैली कुंवर सिंह चौक से निकली और मुख्य बाजार होते हुए टिन बाजार पहुंची.रैली की अगुवाई भाजपा जिला अध्यक्ष गौरवकांत सिन्हा ने की.रैली के दौरान पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की गई