Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कलमा सीख रहे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे "अशहदु अल्लाह इल्लाह" हज़ारीबाग मे बड़ा सडक हादसा 2 की मौत आधा दर्जन घायल झारखण्ड : आतंकी हमले के खिलाफ, गुस्से से उबला झारखण्ड 5 दिनों से लापता 7 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या, सिर, पैर, हाथ को धर अलग कर फ़ेंका जान पर बनी गाली गलौज, गुस्साई पत्नी ने पत्थर से कुछ कर की अपने पति की हत्या रिश्वतखोर रोजगार सेवक को ACB टीम ने रंगे हाथो किया गिरफ्तार थैंक यू पाकिस्तान लिखने वाला युवक गिरफ्तार,पहलगांव कश्मीर पर आतंकी घटना के बाद सोसल मिडिया x पर की ग... पहलगाम में IB अधिकारी की मौत, मूलतः बिहार के रहने वाले थे मनीष रंजन पहलगाम में IB अधिकारी की मौत, मूलतः बिहार के रहने वाले थे मनीष रंजन ज्वेलर मालिक को लिफ्ट देना पड़ा महँगा बदमाशो ने एक लाख नगद और 4 लाख की ज्वेलरी लूटी

थैंक यू पाकिस्तान लिखने वाला युवक गिरफ्तार,पहलगांव कश्मीर पर आतंकी घटना के बाद सोसल मिडिया x पर की गई थी टिप्पणी

झारखण्ड : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक युवक द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में वायरल पोस्ट थैंक यूँ पाकिस्ता के खलबली मच गई है। मामले गंभीरता को देखते हुए बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी की टीम ने युवक की खोज बिन सुरु कर दी बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारीने त्वरित संज्ञान लिया है। सूत्रों की माने तो युवक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी भी हुई है हालांकि इस पर किसी भी पुलिस अधिकारी का आधिकारिक बयान नहीं आया है इस तरह का पोस्ट से सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सोसल मीडिया पर निगरानी और कड़ी

 

कर दी गई है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ या अनुचित सामग्री पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। सूत्रों के हवाले जानकारी मिल रही है युवक को बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मकदुमपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने की है