Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

6 साल की मासूम सोनी ने देख लिया था कुछ ऐसा, मां ने मारकर बेड में डाल दिया, लाश निकालकर फिर परफ्यूम से… लखनऊ हत्याकांड में नया खुलासा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपनी ही बेटी को मार डालने वाली रोशनी उर्फ नाज को लेकर नया खुलासा हुआ है. जिस बच्ची का उसने बर्थडे मनाया था, उसी को मारने की वजह जब सामने आई तो पुलिस भी सन्न रह गई.

दरअसल, 6 साल की सायनारा उर्फ सोनी ने मां रोशनी को पति की गैरमौजूदगी में बॉयफ्रेंड संग संबंध बनाते देख लिया था. बच्ची ने तब कहा- मैं पापा को सब कुछ बताऊंगी. बस मां ने पहले उसे बहलाने की कोशिश की. जब वो नहीं मानी तो उसने बेटी का गला घोंटकर उसे मार डाला. बॉयफ्रेंड ने भी इसमें उसका साथ दिया. फिर दोनों ने लाश को बेड में डाल दिया.

उसी बेड पर फिर रोशनी ने अपने बॉयफ्रेंड उदित जायसवाल के साथ शराब पार्टी की. ड्रग्स पिए. बाद में उसी बेड पर वो सोई भी. जब लाश से बदबू आने लगी तो उसने उसे बाहर निकाला. AC के पास रखा. खूब साला परफ्यूम छिड़का और फर्श को फिनायल से धोया. इतना करने के बाद रोशनी ने प्लान बनाया कि क्यों न इस हत्या का आरोप पति शाहरुख पर लगा दिया जाए.

रोशनी ने फिर पुलिस को कॉल किया. बोली- साहब! मेरा पति मेरी बेटी की हत्या करके भाग गया है. लेकिन उसका ये झूठ पकड़ा गया. पुलिस ने जब लाश देखी तो पाया कि वो तो पुरानी सी लग रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हत्या 36 घंटे पहले हुई है. तब पुलिस का शक और गहराया.

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. शाहरुख की डिटेल भी निकलवाई. पता चला जब बच्ची की हत्या हुई थी तब शाहरुख अपनी बहन के घर पर था. यही नहीं, हत्या चौथे प्लोर पर हुई थी. जबकि, शाहरुख वहां आया ही नहीं था. पुलिस ने भी रोशनी और उसके बॉयफ्रेंड उदित को पकड़ा.

बॉयफ्रेंड ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

पुलिस की पूछताछ में रोशनी का प्रेमी उदित जायसवाल टूट गया. उसने जो कहानी बताई वो रोंगटे खड़े कर देने वाली थी. बताया- रोशनी ने ही बेटी को मारा है. मैंने उसका साथ दिया था. शनिवार रात को सोनी ने हम दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. उसके बाद से वह सब कुछ अपने पापा को बताने की बात कह रही थी. इसको लेकर बहुत समझाया, लेकिन नहीं मानी. जिसके चलते गुस्से में उसके साथ मारपीट की. वो चीखने-चिल्लाने लगी तो रोशनी ने बेटी की गला दबाकर हत्या की. फिर शव को बेड बॉक्स में डाल दिया. फिर हम दोनों ने वहां शराब पार्टी भी की, उसी कमरे में. जब शव से बदबू आने लगी तो हमने उसे बाहर निकालकर AC के पास रखा. उस पर परफ्यूम छिड़का और कमरे को फिनायल से धोया. पुलिस को बताया कि तब दोनों ने ड्रग्स का भी सेवन किया था.

ऐसे खुला हत्या का सारा भेद, जेल पहुंचे दोनों आरोपी

उदित बोला- हम लोगों ने फिर शाहरुख को फंसाने के लिए रात में प्लान बनाया. रोशनी ने शाहरुख को बुलाया. फिर वो वहां से लड़ाई-झगड़ा कर चला गया. उसके बाद हमने पुलिस को फोन करके कहा कि शाहरुख ने ही सोनी को मारा है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वारदात चौथी मंजिल पर हुई थी, वहां तो शाहरुख गया ही नहीं था. वारदात के दिन अपनी बहन के यहां था. बस फिर क्या था. अब दोनों आरोपी जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. वहीं, पुलिस ने बताया कि झूठे आरोप में जेल में बंद रोशनी के जेठ सलमान, सास परवीन और दोनों ननदों की जमानत सोमवार को ही मंजूर हो गई है.