5 करोड़ की विदेशी घड़ियां, 4 लग्जरी गाड़ियां और मंत्रालय में VIP एंट्री… फर्जी डिप्लोमैट हर्षवर्धन जैन ने ढाई घंटे में उगले ये राज
गाजियाबाद का हवाला कारोबारी हर्षवर्धन जैन को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. बुधवार को उसे कविनगर से अरेस्ट किया गया है. इसने यहां किराए की कोठी में 4 फर्जी देशों की एंबेसी बना रखी थी. लोगों को नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने के नाम पर ये ठगी करता था. इसके पास से पुलिस ने कई फर्जी पासपोर्ट, स्टैंप, विदेश और भारतीय करंसी समेत लग्जरी कारें और घड़ियां भी बरामद की हैं. हर्षवर्धन को लग्जरी लाइफ जीने का शौक था. वह अक्सर दुबई, दक्षिण अफ्रीका, पेरिस, लंदन और सऊदी घूमने जाता था.
हर्षवर्धन महंगी कारों में चलता और 5 स्टार होटल में ठहरता. खास तरह के राजनयिक सूट पहनता था, जिससे वह एक असली अधिकारी जैसा लगता था. इसकी आड़ में शेल कंपनियों के जरिए हवाला का रुपया विदेशों तक पहुंचाता था. STF के एक्शन में आने के बाद अब ATS ने हर्षवर्धन से 2.30 घंटे बंद कमरे में पूछताछ की. इस दौरान कई दफे उसने अपने बयान बदले. और एजेंसी को गुमराह करने वाले बयान देता रहा.