Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट कलियुग के श्रवण कुमार... बूढ़े माता-पिता को खाट पर बैठाकर 20 km पैदल चले बेटे, भगवान कोटेश्वर का करा... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम MP का लाल लेह में शहीद, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम, फूट-फूट कर रोई मां... ASI का फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड से पहले वीडियो में बताई हैरान कर देने वाली वजह

426 ड्रोन, हाइपरसोनिक प्रहार… रूस ने कीव पर 1 हमले का बदला 10 धमाकों से लिया

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने बहुत बड़ा हमला किया. मॉस्को पर लगातार हमले के बाद रूस इंतकाम लिया है. कीव को भस्म करने के लिए रूसी सेना ने 4 सौ से अधिक ड्रोन से हमला किया और किंझल जैसी घातक मिसाइल का भी इस्तेमाल किया. रूस ने कीव में बम शेल्टर्स को भी नष्ट करने की कोशिश की है. यूक्रेन में सैनिकों की कमी बनाए रखने के लिए रूस अब यूक्रेनी सेना के ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बना रहा है.

यूक्रेन के लिए एक एक सेंकड बेहद अहम हो चुका था. लोग किसी तरह भागते हुए आसपास के अंडरग्राउंड ठिकानों तक पहुंचे. रूस ने राजधानी का बदला राजधानी से लिया है. हर एक हमले का बदला 10 धमाके से लिया है. हर नुकसान का इंतकाम बड़ी तबाही से. यूक्रेन ने मॉस्को को निशाना बनाया तो रूस ने इसका बदला यूक्रेन की राजधानी कीव से लिया है.

मॉस्को में ड्रोन हमले का बदला लेने के लिए रूस ने कई घंटे की तैयारी की और जब एक्शन शुरु हुआ तो पूरा कीव दहल उठा. पुतिन के गुस्से की वजह मॉस्को पर हो रहे लगातार हमले हैं. मॉस्को में लगातार ड्रोन से धमाके हो रहे थे. अब कीव को दहला कर पुतिन ने यूक्रेन को सबक सिखाने की कोशिश की है. कीव पर बेहद तेज रफ्तार और घातक मिसाइलों से प्रहार किया गया. कीव का ऐसा कोई इलाका नहीं बचा जहां धमाके नहीं हुए.

2 मिनट में यूक्रेन इवानो फ्रैंकीवस्क इलाके को खाली कराया

कीव में रिहायशी इलाकों पर ड्रोन की बरसात की गई, तो वहीं अहम ठिकानों को शक्तिशाली मिसाइलों से निशाना बनाया गया. एक तरफ कीव दहल रहा था उसी वक्त सूमी में एक साथ कई इमारतों में आग लगी थी. यहां दो बार रूस ने ड्रोन से हमला किया. कीव में दहशत के बीच ही यूक्रेन रूस से MIG-31 फाइटर जेट्स के उड़ान की जानकारी मिली. रूसी मिग-31 किंझल मिसाइलों से लैस थे. रूसी फाइटर जाइटोमीर के ऊपर पहुंचे. इसके बाद मिग-31 से किंझल मिसाइलें दागी गईं. सिर्फ 2 मिनट में यूक्रेन इवानो फ्रैंकीवस्क इलाके को खाली कराया.

हाइपरसोनिक मिसाइलों के जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा. तबाही का ब्योरा अभी सामने नहीं आ सका है. लोग डर की वजह से अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन्स में छिपे थे लेकिन रूस ड्रोन्स ने स्टेशन के एंट्री प्वाइंट्स को भी टारगेट किया. मेट्रो स्टेशन में हमलों की वजह से धुआं भर गया. धुएं की वजह से लोगों का दम घुटने लगा. बाहर निकलने का रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया. रूस ने कीव के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के साथ यूक्रेन के डिफेंस प्लांट और झुलियानी एयरबेस को निशाना बनाया.

रूस के जबरदस्त प्रहार से कीव कई अपार्टमेंट….शॉपिंग कॉम्प्लेक्स…और स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए. कीव में इस तबाही की अहम वजह रूस की ताकतवर मिसाइल और गेरान-2 ड्रोन से हमले हैं. रूस के कीव को दहलाने के लिए पांच हाइपरसोनिक किंझल मिसाइलों से हमला किया. कीव के हर इलाके में धमाके के लिए 426 आत्मघाती ड्रोन से हमला किया गया. इसके अलावा कैलिबर मिसाइलों से हमले हुए कीव पर 4 मिसाइलों से प्रहार हुआ. एक इस्कंदर मिसाइल से भी कीव पर हमला किया गया. रूस ने फिर Kh-101 मिसाइल का इस्तेमाल किया है. कीव पर 14 KH-101 मिसाइलों से हमला किया.

शेल्टर नष्ट करने का मिशन

इस बार उन जगहों को भी टारगेट किया गया जहां कीव के लोग शरण लेते हैं. रूस ने कीव में कई मेट्रो स्टेशन पर हमले किए. ड्रोन और मिसाइल से अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन्स के एंट्री गेट पर हमले हुए. यूक्रेन का दावा है कि रूस ने खासतौर शेल्टर नष्ट करने का मिशन चलाया. रूस की कोशिश थी कि बम से बचने की जगह नष्ट हो जाए.

रिपोर्ट के मुताबिक, खारकीव में लगातार ड्रोन धमाकों की वजह से कई जगहों पर आग लग गई. वहीं, यूक्रेन पिछले कई दिनों से मॉस्को पर हमले कर रहा है. 21 जुलाई को भी हमले जारी रहे और यूक्रेन ने ड्रोन से मॉस्को एम्युनिशन प्लांट पर हमला किया. इससे एक दिन पहले मॉस्को में रिहाइशी बिल्डिंग पर हमले किए गए. 19 जुलाई को भी मॉस्को पर बड़ा ड्रोन हमला हुआ था. 18 जुलाई मॉस्को में 12 धमाके सुने गये. 17 जुलाई मॉस्को में 10 ड्रोन से हमला किया गया था.

यूक्रेन ने रूस के 5 प्रातों पर एक साथ हमला किया. यूक्रेन ने मॉस्को में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. यूक्रेनी के ड्रोन हमलों की वजह से मॉस्को में हड़कंप मचा रहा. मॉस्को के सभी एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा. हमलों की वजह से दर्जनों विमान की उड़ानें कैंसिल हो गई और उड़ाने रद्द होने से एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ जमा रही. इन हमलों का बदला लेने के लिए रूस ने नया प्लान तैयार किया है जिसे सोमवार से शुरु कर दिया गया है.

रूस के नए सैनिक युद्ध में नहीं जाएंगे!

रूस के एक और प्लान की जानकारी सामने आई है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, रूसी सेना यूक्रेन में सेना ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बना रही है ताकि सैन्य भर्ती अभियान रोका जा सके. रूस की कोशिश है कि यूक्रेन में सैनिकों की ट्रेनिंग रोकी जाए ताकि यूक्रेन में सैनिकों की कमी हमेशा बनी रहे. रूस की कोशिश है कि नए सैनिक युद्ध में न जा सकें.

यूक्रेन के टारगेट पर रोस्तोव का एक रेलवे स्टेशन था. रिपोर्ट के मुताबिक रोस्तोव के स्टेशन से सेना को हथियार की सप्लाई हो रही थी. रूस शाहेद ड्रोन को लॉन्च करने के लिए अमेरिका पिक अप ट्रक का इस्तेमाल कर रहा है. इन ट्रकों से ड्रोन को पहले एक खास स्पीड तक पहुंचाया जाता फिर ड्रोन रिलीज कर दिया जाता है.