यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने बहुत बड़ा हमला किया. मॉस्को पर लगातार हमले के बाद रूस इंतकाम लिया है. कीव को भस्म करने के लिए रूसी सेना ने 4 सौ से अधिक ड्रोन से हमला किया और किंझल जैसी घातक मिसाइल का भी इस्तेमाल किया. रूस ने कीव में बम शेल्टर्स को भी नष्ट करने की कोशिश की है. यूक्रेन में सैनिकों की कमी बनाए रखने के लिए रूस अब यूक्रेनी सेना के ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बना रहा है.
यूक्रेन के लिए एक एक सेंकड बेहद अहम हो चुका था. लोग किसी तरह भागते हुए आसपास के अंडरग्राउंड ठिकानों तक पहुंचे. रूस ने राजधानी का बदला राजधानी से लिया है. हर एक हमले का बदला 10 धमाके से लिया है. हर नुकसान का इंतकाम बड़ी तबाही से. यूक्रेन ने मॉस्को को निशाना बनाया तो रूस ने इसका बदला यूक्रेन की राजधानी कीव से लिया है.