Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

25 खिलाड़ी, 200 घंटे और…मुनव्वर फारूकी लेकर आए धांसू रिएलिटी शो, ट्रेलर रिलीज

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम करने वाले मुनव्वर फारूकी अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. मुनव्वर ने अपने कंधों पर अब एक बड़ी जिम्मेदारी ली है और ‘द सोसायटी’ नाम का शो ला रहे हैं. हाल ही में मुनव्वर के इस शो का टीजर जारी हुआ था, जबकि अब इसके ट्रेलर ने भी दस्तक दे दी है.

मुनव्वर अपने चिर परिचित अंदाज में शो में होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें कुल 25 खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. इसके जरिए मुनव्वर समाज का सच दिखाने के लिए तैयार हैं. मुखौटे पर मुखौटे लगाकर घूमने वाली इस दुनिया की तरह इस शो में कुछ दिखावा और बनावटीपन देखने को नहीं मिलेगा. यहां चेहरे पर कोई फिल्टर नहीं चेलगा, सच को दिखाने वाला सिर्फ एक आईना होगा.

तीन हिस्सों में बंटी मुनव्वर की सोसायटी

1 मिनट के इस ट्रेलर में मुनव्वर कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”ये मेरी सोसायटी है और मैं यहां का मास्टर हूं. समाज कई हिस्सों में बंटा है. वैसे ही मेरी सोसायटी तीन हिस्सों में बंटी है. रॉयल्स, रेगुलर्स और रैग्स.” ट्रेलर में टेंशन, इमोशंस और खुशी सब कुछ देखने को मिल रहा है. कुल मिलाकर शो लोगों के लिए दमदार एंटरटेनर साबित हो सकता है. 25 खिलाडियों के कंधों पर ये जिम्मेदारी होगी, जो 200 घंटे तक शो में रहेंगे.

कहां और कबसे शुरू होगा शो?

द सोसायटी का लुत्फ दर्शक टीवी पर नहीं ले पाएंगे. ये ओटीटी पर आ रहा है. जियोहॉटस्टार ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका ट्रेलर जारी किया है. शो जियोहॉटस्टार पर ही आएगा. इसकी शुरुआत 21 जुलाई से होने वाली है. इसमें कई जाने-माने चेहरे दिखाई देंगे.

सोनाली बेंद्रे संग इस शो को भी होस्ट करेंगे मुनव्वर

द सोसायटी के अलावा मुनावर फारुकी एक अन्य शो को भी होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं. द सोसयटी के कुछ दिनो बाद ही ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक’ नाम का शो शुरू होगा. इसे बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे होस्ट करने वाली हैं. होस्टिंग में उनका साथ मुनव्वर फारूकी भी देंगे. 2 अगस्त से ये शो कलर्स टीवी पर शुरू होगा. इसमें गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी, हिना खान, रॉकी जायसवाल, अविका कौर, मिलिंद चंदवानी, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, स्वरा भास्कर, फहद अहमद, गीता फोगाट आदि नजर आएंगे.