Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

एक साल में 1 लाख को बना डाला 84 लाख, 100 रुपए से भी कम है इस शेयर की कीमत

शेयर बाजार में कई बार ऐसे शेयर चमक जाते हैं, जिनका नाम बहुत कम लोगों ने सुना होता है. ऐसा ही एक शेयर है एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd) का, जिसने बीते एक साल में निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है.अगर किसी ने जुलाई 2024 में इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 84 लाख रुपये से भी ज्यादा होती. यानी इसने एक साल में करीब 8,385% का रिटर्न दिया है.

कंपनी ने किया 700 करोड़ रुपये का बड़ा सौदा

9 जुलाई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में एलीटकॉन ने एक बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने दुबई की प्राइम प्लेस स्पाइसेज ट्रेडिंग एलएलसी को 700 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है. यह कंपनी मसाले, ड्राई फ्रूट्स, चाय और कॉफी जैसे प्रोडक्ट्स का व्यापार करती है. इस डील से एलीटकॉन अब ग्लोबल FMCG मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.

अब तक का प्रदर्शन

शेयर के परफॉरमेंस की बात करें तो 11 जुलाई 2025 को शेयर बीएसई पर 4.99% की तेजी के साथ 98 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्तों का हाई भी 98 रुपये और लो 1.10 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप अब करीब 15,665 करोड़ रुपये हो गया है. यही नहीं एक साल पहले इस शेयर की कीमत महज 1 रुपए थी जो अब 100 रुपए के करीब है. इसमें लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है.

शेयर रिटर्न हिस्ट्री

  • 1 हफ्ते में: 27.60% की तेजी
  • 1 महीने में: 69.14% की बढ़त
  • 3 महीने में: 158.44% का उछाल
  • साल 2025 में अब तक: 863.62% का मुनाफा

कंपनी क्या करती है?

एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट और कंसल्टेंसी के बिजनेस में काम करती है. अब यह FMCG सेक्टर में भी एंट्री कर रही है. शेयर भले ही मल्टीबैगर साबित हुआ हो, लेकिन ऐसे तेज़ी से भागते शेयरों में जोखिम भी ज्यादा होता है. किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.