कैसी धार्मिक शिक्षा कश्मीर के पहलगाम मे आतंकी द्वारा निर्मम हत्या करने पर लिखा जाए Thanku U Pakistan
झारखण्ड ( बोकारो) पहलगाम में 28 हिन्दू पर्यटकों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकवादियो के समर्थन मर थैंक यू पाकिस्तान पोस्ट करने वाला युवक मो नौशाद कासमी को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरतार युवक पर देश की एकता अखंडता को तोड़ने का प्रयास एवंम आईटी एक्ट का दुरुपयोग सहित कई क्रिमिनल एक्टिविटीज की धारा लगाई गई है पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिय है झारखंड एटीएस की टीम ने भी नौशाद से पूछताछ की है। संभावना है की अब एनआईए भी पूछताछ के लिए बोकारो पहुंच सकती है। बोकारो एसपी ने बताया कि हरेक एंगल से पूछताछ की जानी है। ताकि नौशाद के कहां-कहां से कनेक्शन है। का खुलासा हो सके नौशाद वर्तमान में मखदुमपुर के मिल्लत नगर में रहता हैं, मूल निवासी दरभंगा के शोभना गांव का निवासी है। उसकी धार्मिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित मदरसा दारुल उलूम वक्फ देवबंद में हुई है। वर्तमान में नौशाद लोहरदगा के एक मदरसा में बच्चों को धार्मिक शिक्षा देता है। पाकिस्तान पोस्ट करने वाला युवक मो नौशाद कासमी को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरतार युवक पर देश की एकता अखंडता को तोड़ने का प्रयास एवंम आईटी एक्ट का दुरुपयोग सहित कई क्रिमिनल एक्टिविटीज की धारा लगाई गई है पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिय है झारखंड एटीएस की टीम ने भी नौशाद से पूछताछ की है। संभावना है की अब एनआईए भी पूछताछ के लिए बोकारो पहुंच सकती है। बोकारो एसपी ने बताया कि हरेक एंगल से पूछताछ की जानी है। ताकि नौशाद के कहां-कहां से कनेक्शन है। का खुलासा हो सके नौशाद वर्तमान में मखदुमपुर के मिल्लत नगर में रहता हैं, मूल निवासी दरभंगा के शोभना गांव का निवासी है। उसकी धार्मिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित मदरसा दारुल उलूम वक्फ देवबंद में हुई है। वर्तमान में नौशाद लोहरदगा के एक मदरसा में बच्चों को धार्मिक शिक्षा देता है।