Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रामगढ़ वासियों को बिहार फाउंड्री BFCL के प्रदूषण से मुक्ति दिलाएगी उपायुक्त की बैठक,क्या है प्रदुषण क... पाकिस्तानी भारत छोड़ो के साथ बीजेपी ने निकली आक्रोश रैली कोयला तस्करी नेटवर्क को लगा झटका,10 कोयला लदे ट्रक जप्त जाँच जारी तस्करो मे हड़कंप बेरमो मे दामोदर नदी मे नहाने के दौरान 3 युवक डूबे एक की मौत पत्नी की हत्या कर शव को जंगल मे दफनाया,फोन पर बात करती थी अवैध संबंधों के शक में पति ने की हत्या मेरिन ड्राइव रोड पर चलती कार मे लगी आग, जिन्दा जल गया ड्राइवर जाति जनगणना का ऐलान कर....मोदी ने विपक्ष की हवा निकाल दी -- सुशांत पाण्डेय सांस नहीं ले पा रहे है.. हमें बचा लीजिए रामगढ़ मे बिहार फाउंड्री के प्रदुषण के खिलाफ सांकेतिक धरना सु... चोरी गुम हुई 21 मोबाईल फोन पुलिस ने लौटाए लोगों के चेरहे पर आई मुस्कान झारखण्ड मे ब्रजपात का कहर, रामगढ़ लातेहार मे 2 की मौत 6 घायल

अवैध कोयला खादान मे ज्वालामुखी की तरह उठती आग की लपटे

रामगढ़ : तस्वीर रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचुगड़ीह की है जहाँ अवैध कोयला मुहनो से फुटता ज्वालामुखी जैसा काला धुआं देखकर आसपास के लोग दंग है क्युकी झरिया के पाताल लोक के खदानों में लगी आग को हर किसी ने देखा था लेकिन रामगढ़ जिले के रजरप्पा के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन उनके भी क्षेत्र के भी हालाता वैसे बन जायेंगे .धुँआ के उठते बवंडर और उससे बने बादल को देख लोग हैरान परेशान है काले धुएं के इस गुब्बारे में निकलती जहरीली गैस कार्बन डाइऑक्साइड कार्बन मोनोऑक्साइड, मीथेन के कारण खतरनाक स्थिति भायवाह की ओर जा रही है अचानक क्षेत्र के विभिन्न अवैध कोयला मुहनो से निकलने वाले धुएं और उससे बनने वाले काले बादलों ने एक सवाल पैदा कर दिया है कि क्या अब भुचुंगडीह गांव के लोगों को अपना घर छोड़कर कहीं और आशियाना बनाना होगा यह इलाका देश के प्रसिद्ध सकती पीठ रजरप्पा मंदिर रोड से ढाई से तीन किलोमीटर पर है ऐसे मे जब आप गुजरेंगे तो धुँआ के इस गुब्बारे को देख परेशान होने की जरुरत नहीं है लेकिन इस बात की जरूरत है की समय रहते सीसीएल रजरप्पा और जिला प्रशाशन जल्दी से जल्द इन काले गुब्बारो पर काबू करें

ग्रामीणों मे दहशत का माहौल

भूचूंगडीह गांव की आबादी लगभग ढाई से तीन हज़ार के बीच है अब इन ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लगभग डेढ़ दर्जन अवैध कोयला के मुहानो में अचानक आग लग गई है जो की गांव से महज आधा किलोमीटर की दुरी पर है नतीजन धुआँ के बवंडरो ने उनकी रातो की नींद और दिन का चैन छीन लिया है. बीतते समय के साथ ग्रामीणो का कहना है की गुब्बारो ने बादलों को अपने चपेट में ले लिया है हालाता यह है की सूर्य को भी वे लोग नहीं देख पा रहे है सवाल इतना ही नहीं है इसके विषैली गैस के कारण भी ग्रामीण परेशान है जल्द ही इस समस्या पर काबू नहीं पाया गया तो इस गांव को विस्थापन का दंश झेलना पड़ सकता है

डेढ़ दर्जन से ज्यादा जगहों पर लगी आग

बताया जाता है की इस अवैध मुहने जहाँ आज उची ऊँची आग की लपटे उठा रही है यही से कोयले का अवैध उतखनन होता था कभी दामोदर नदी का यह किनारा इलाके के कोल माफिया के लिए सोने की चिड़िया हुआ करती थी लेकिन आज यही इलाका स्थानीय लोगों के लिए काल बना हुआ है दैनिक स्टेट डेस्क की रिपोर्ट