Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
जोया खान, मरियम और बलविंदर समेत 13 भारतीयों की मौत, LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग उन्होंने पहलगाम में गोली मारी-भारत ने चीथड़े उड़ा दिए, जानिए ऑपरेशन सिंदूर में कौन-कौन से हथियार इस्... ट्रैक्टरों में भर-भरकर आईं आतंकियों की लाशें, बेशर्म पाकिस्तानी सेना ने जनाजे में बहाए आंसू शंट या स्ट्रैटजी… ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्यों दुबक कर बैठा असीम मुनीर? 20 एकड़ जमीन एक्वायर के बाद मजबूर हुआ पीड़ित परिवार, दी ये चेतावनी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर आखिर क्यों भड़के Binnu Dhillon, पढ़ें पूरा मामला Blackout के बीच जिले में जारी हो गए सख्त आदेश, सायरन बजते ही... Punjab के इन स्कूलों को जारी हो गए सख्त आदेश, अब करना होगा ये काम बड़ी खबर : इस तारीख तक International Airport बंद पंजाब के बरनाला के रिहायशी इलाके में धमाका, 2 KM दूर तक सहमे लोग, पढ़ें...

दूल्हे को लगा भाई है, धूमधाम से किया दुल्हन के बॉयफ्रेंड का स्वागत… तभी दिखा कुछ ऐसा कि मच गया हंगामा

बिहार के बेगूसराय में एक दुल्हन शादी करके ससुराल पहुंची. दूसरे दिन एक युवक भी उसकी ससुराल पहुंचा. कहने लगा कि वो दुल्हन का भाई है. तीन घंटे बाद जब ससुरालियों ने देखा कि युवक को दुल्हन के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है, इससे उन्हें शक हुआ. फिर उससे पूछा गया कि तुम दुल्हन के भाई कैसे लगते हो? वो बातों को घुमाने लगा. थोड़ी देर बाद उसकी पोल खुली तो वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दूल्हे के होश तो तब फाख्ता हो गए जब दुल्हन ने भी कहा कि युवक उसका बॉयफ्रेंड हैं और वो उसी के साथ रहना चाहती है.

जब दुल्हन अपने आशिक के साथ शादी करने के लिए जिद करने लगी तो उसके पिता-भाई को बुलाया गया. परिवार ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की. लेकिन वो जिद पर अड़ी रही. दूल्हा पक्ष ने फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल दूल्हा, दुल्हन और उसके आशिक को थाने में बुलाया गया है. तीनों से बात की जा रही है.

मामला तेयाय थाना क्षेत्र के दादपुर गांव का मामला है. यहां दादपुर निवासी विश्वजीत पासवान की शादी 16 अप्रैल को हिन्दू रीति-रिवाज के बड़ धूमधाम से बड़ी बलिया निकासी प्रकाश पासवान की पुत्री कल्पना कुमारी से विधि-विधान से हुई. उसके बाद दुल्हन जब ससुराल पहुंची तो दुल्हन का स्वागत किया गया. लेकिन दूसरे दिन कहानी में नया मोड़ आया. दुल्हन का बॉयफ्रेंड नीतीश कुमार, भाई बनकर उसकी ससुराल आ पहुंचा. दूल्हे ने साला समझकर दुल्हन के बॉयफ्रेंड का स्वागत किया.

आशिक के साथ शादी करना चाहती है दुल्हन

कुछ ही घंटे बाद नीतीश को दुल्हन के साथ रोमांस करते ससुरालियों ने देख लिया. फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा. ससुरालियों ने दुल्हन के परिवार वालों को बुला लिया. दुल्हन तब अपने आशिक के साथ शादी की जिद करने लगी.

बोली- हम स्कूल टाइम से एक दूसरे से प्यार करते हैं. पापा-मम्मी ने लेकिन मेरी यहां शादी करवा दी. मैं यह शादी नहीं करना चाहती थी. मैं अभी भी इसी के साथ शादी करना चाहती हूं. दुल्हन की जिद देख दूल्हे विश्वजीत पासवान ने पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल दूल्हा विश्वजीत, दुल्हन कल्पना और उसके आशिक नीतीश को थाने बुलाया गया है. तीनों फिलहाल थाने में हैं.