Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

‘तेरे बाप को खत्म कर दिया है…’ दोस्त बने हत्यारे, सीट बेल्ट से घोंटा गला; शव को गंग नहर में फेंका

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पैसों के लेन-देन में एक व्यापारी की उसके दोस्तों ने कार की सीट बेल्ट से गला घोटकर पहले हत्या की और फिर उसके शव को गंग नहर में ठिकाने लगा दिया. मृतक व्यापारी के बेटे ने शक होने पर जब आरोपियों से अपने पिता के बारे में जानकारी लेना चाहा तो हत्यारों ने बेखौफ होकर कहा कि हमने तेरे बाप को खत्म कर दिया है. मृतक के बेटे ने पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद व्यापारी की हत्या में शामिल दोनों आरोपी दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को गंग नहर से बरामद कर लिया है.

दरअसल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भारती कॉलोनी के रहने वाले 55 वर्षीय व्यापारी नवीन मित्तल सोमवार की शाम उधारी के पैसों की वसूली करने के लिए घर से निकले थे. जब वो घर लौटकर वापस नहीं आए तो परिजनों ने व्यापारी की खोजबीन की. पता चला कि वह गांधीनगर स्थित अपने दोस्त नमन जिंदल की दुकान पर उधारी के पैसे मांगने के लिए गए था. वहां नमन का साथी आतिश भी पहले से ही मौजूद था.

बताया जा रहा है कि इस दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर जब विवाद हुआ तो आरोपी नमन जिंदल और उसके दोस्त आतिश ने व्यापारी नवीन मित्तल की कार की सीट बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों हत्यारों ने कार से शव को भोपा गंग नहर में ले जाकर ठिकाने लगा दिया.

कैसे खुली पोल?

मृतक व्यापारी नवीन मित्तल देर रात तक घर नहीं लौटे. चिंता में बेटे अभिषेक ने व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन चेक की तो पता चला कि व्यापारी गांधीनगर स्थित किरयाना व्यापारी नमन जिंदल की दुकान पर गांधीनगर गए थे. इसके बाद परिजनों ने जब नवीन जिंदल की दुकान पर पहुंचकर व्यापारी के बारे में जानकारी लेना चाहा. आरोपी नमन और उसके दोस्त आतिश ने व्यापारी के पुत्र से कहा कि हमने तेरे बाप को खत्म कर दिया है.

पिता के दोस्तों से ये बात सुनकर बेटे के होश फाखता हो गए. उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लिखित शिकायत पर आरोपी नमन जिंदल और आतिश को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मृतक व्यापारी के शव को भोपा गंग नहर से बरामद कर लिया है.

सीओ मंडी रूपाली राव ने बताया कि आज थाना नई मंडी में एक व्यक्ति नवीन मित्तल के संबंध में एक अपहरण की तहरीर प्राप्त हुई. नवीन मित्तल के परिजनों द्वारा सूचित किया गया कि कल नवीन मित्तल अपने दो परिचित नमन और आतिश से मिलने के लिए घर से निकले थे. नवीन मित्तल पर नमन के कुछ पैसे उधार थे. इसी संबंध में वह दोनों लोगों से मिलने के लिए निकले थे. लेकिन वह रात भर वापस नहीं आए. जब उनके परिजनों द्वारा बहुत ढूंढा गया और ट्रेस किया गया तो भी वह नहीं मिले.

उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद नमन और आतिश के विरुद्ध उन्होंने थाना नई मंडी में अपहरण की तहरीर दी. इस पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. नवीन मित्तल को ढूंढने के लिए जब दोनों अभियुक्त को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया तो दोनों अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया कि वह कल दोनों नवीन मित्तल से मिले थे.

दोनों ने कहा कि पैसे के लेनदेन को लेकर के विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने मिलकर नवीन मित्तल की हत्या कर दी. उनके शव को भोपा नहर में डाल दी. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है. शव के पंचनामे और पोस्टमार्टम के बाद आगे की जांच की जाएगी.