Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सपा के सबसे मजबूत वोट बैंक पर चोट देने की तैयारी, पंचायत चुनाव से BJP साधेगी 2027 के लिए मुस्लिम सिय... नोएडा में BA पास जूली गिरफ्तार… पहले घरों में बनती थी नौकरानी, फिर कर देती थी हाथ साफ IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में ... तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन

क्या 10 रुपए का फटा नोट बदलेगा राजा रघुवंशी केस की पूरी कहानी? शक के घेरे में अब सोनम का भाई

मेघालय में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में अब तक लव ट्राएंगल को मर्डर की असली वजह माना जा रहा था. लेकिन अब केस की कहानी शायद पलट सकती है. अब इस मामले में सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी पर भी शक की निगाहों में आ गया है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद को अचानक पूछताछ के लिए बुलाया. सूत्रों के अनुसार, ये पूरा केस हवाला के कारोबार से जुड़ा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. लेकिन इस मोड़ से ये मर्डर मिस्ट्री और भी उलझती दिख रही है.

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को सोनम रघुवंशी के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के मोबाइल से पुराने 10 रुपये के फटे नोटों की तस्वीरें मिली थीं, जोकि हवाला लेन-देन में सबूत के तौर पर इस्तेमाल होती थीं. सूत्रों के मुताबिक, ये तस्वीरें हवाला नेटवर्क के कोडवर्ड्स का हिस्सा थीं, जिनके जरिए लाखों रुपये का अवैध लेन-देन होता था.

राज कुशवाहा ने पूछताछ में कबूल किया कि वह सोनम और गोविंद रघुवंशी के साथ हवाला के कारोबार में शामिल था. इन नोटों की तस्वीरों ने न केवल हवाला कनेक्शन की पुष्टि की, बल्कि जांच को आर्थिक अपराध की गहरी गलियों में ले गई. सूत्रों के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ कि सोनम और गोविंद ने अपने रिश्तेदार जितेंद्र रघुवंशी के बैंक खातों के जरिए बड़े पैमाने पर लेन-देन किया. कुछ खातों में 14 लाख रुपये तक की जमा-निकासी के सबूत मिले.

मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल

इंदौर क्राइम ब्रांच ने हवाला से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल डेटा, और नकद लेन-देन का ब्योरा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया है. ईडी अब मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इस मामले की तह तक जाने की तैयारी में है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद रघुवंशी को पूछताछ के लिए तलब किया है. गोविंद का प्लाईवुड और लैमिनेशन का कारोबार, श्री बालाजी एक्टिरियो, हवाला के लिए मुखौटा माना जा रहा है.

गोविंद के गोदाम की तलाशी

पुलिस ने गोविंद के ऑफिस और गोदाम की तलाशी ली, जहां से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए. इसके अलावा, गोविंद के कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू हो गई है, ताकि हवाला नेटवर्क में उनकी भूमिका का पता लगाया जा सके. गोविंद ने सार्वजनिक रूप से सोनम से रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया है, लेकिन पुलिस उनकी कारोबारी गतिविधियों पर गहरी नजर रखे हुए है.