पूरे देश में इन दिनों मानसूनी बरसात हो रही है. देश के कई भागों में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देश भर में नदियां उफान मार रही हैं. देश की राजधानी में रुक-रुक कर बरसात हो रही है, लेकिन उमस ने यहां लोगों का बुरा हाल कर रखा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आज दिल्ली में गरज के साथ अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
इतना ही नहीं देश की राजधानी में 25 तारीख तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. बीते कल यानी शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतमम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. ये 25.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं आज राजधानी में अधिकतम 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.