Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

आग लगा देंगे… वॉर्निंग के बाद भी कर्नाटक में रिलीज होगी कमल हासन की ‘ठग लाइफ’, एक्टर ने कहा- मैं माफी नहीं मांगूंगा

सुपरस्टार कमल हासन साउथ की फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपनी कमाल की पहचान बना चुके हैं. फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ को लेकर लोगों के बीच चर्चा में हैं. उनकी ये फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन रिलीज से पहले ही कमल हासन अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. अब ये विवाद यहां तक बढ़ गया है कि लोग उनकी फिल्म को कर्नाटक में बैन करने की मांग कर रहे हैं. कई लोगों ने तो थिएटर में आग लगाने की धमकी तक दी है.

कमल हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म Thug Life के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है. इस बयान के सामने आने बाद से काफी सारे लोगों ने इसे कन्नड़ भाषा का अपमान बताया है. इसके साथ ही वो एक्टर की फिल्म के विरोध में जुट गए हैं. इस मामले में कहा गया था कि अगर एक्टर माफी मांग लेते हैं, तो बैन नहीं लगाया जाएगा. लेकिन, एक्टर ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है.

आग लगाने की दी धमकी

कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) के अध्यक्ष नारायण गौड़ा ने इस मामले में 30 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. जिसमें उन्होंने वॉर्निंग देते हुए कहा है, “अगर कोई थिएटर कमल हासन स्टारर फिल्म ठग लाइफ रिलीज करेगा, तो उसमें आग लगा देंगे.” लेकिन, वॉर्निंग के बाद भी कुछ थिएटर एक्टर की फिल्म को रिलीज करने वाले हैं. मणिरत्नम की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ‘ठग लाइफ’ तमिल, हिंदी, मलयालम और तेलुगु में रिलीज होगी. इस फिल्म का कोई कन्नड़ वर्जन नहीं है.

माफी मांगने से इनकार

माफी मांगने को लेकर एक्टर ने हाल ही में बात की थी, जिससे उन्होंने साफ इनकार किया था. कमल हासन ने कहा, धमकी मुझे पहले भी दी गई है. अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा. अगर मैं गलत नहीं हूं तो मैं माफी नहीं मांगूंगा. हालांकि, फिल्म को एक्टर ने ही प्रोड्यूस किया है, तो वो कर्नाटक में होने वाले नुकसान को झेलने के लिए तैयार हैं. कमल हासन के अलावा इस फिल्म में सिम्बु, तृषा, अशोक सेल्वन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अभिरामी बोस नजर आने वाले हैं.