Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर

पंजाब सरकार का War on Drugs जारी, पढ़ें अब तक की पूरी Report

लुधियाना : पंजाब सरकार की तरफ से नशों पर अकुंश लगाने के लिए चलाई गई मुहिम युद्ध नशों के विरूद्ध के दौरान कार्रवाई करते डी.आई.जी लुधियाना रेंज की तरफ से अभी तक  1005 नशा तस्करों को काबू किया गया, इन नशों के खिलाफ लुधियाना देहाती, खन्ना व शहीद भगत सिंह नगर की पुलिस की तरफ से 680 मामलें दर्ज किए गए है । डी.आई.जी लुधियाना रेंज निलांम्बरी जगदले आईपीएस के अनुसार इस मुहिम के चलते लोगों को जागरूक करने के लिए 1369 मीटिंग आयोजित की जा चुकी है, जिसमें लुधियाना देहाती में 96, खन्ना में 943 शहीद भगत सिंह नगर में 330 संपर्क मीटिंग की गई और दर्जन से अधिक टूर्नामैंट व स्पोर्टस ईवंट का आयोजन किया गया है । इस दौरान 40 नशा तस्करों की करीब करोड़ों रुपए की प्रोपटी अटैच की जा चुकी है, जब कि तस्करों की ड्रगमनी से बनाई गई करीब 30 प्रोपटियों को गिराया जा चुका है । 17 कुख्यात नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 29 मामलें दर्ज किए गए है और 5 स्थानों पर एनकाऊटर  के दौरान 9 तस्कर जख्मी हुए है ।

हेल्प लाईन के जरिए बड़ी सफलता , टिप्स पर की गई कार्रवाई 
इन जिलों के लिए पंजाब सरकार की तरफ से जारी की गई हेल्प लाइन नंबर पर मिले टिप्स पर कार्रवाई करते हुए 120 मामलें दर्ज कर नशा तस्करों को काबू किया गया । इस हेल्प लाइन पर करीब 485 टिंप्स मिले और भारी मात्रा में ड्रग बरामद की गई । नौजवानों को नशों के खिलाफ लड़ने के लिए जागरूक करते हुए खन्ना में 40 , लुधियाना देहाती में 12 , व शहीद भगत सिंह नगर में 69 लोगों को नशा छुडाओं केन्द्रों में भर्ती करवाया गया और इन में 51 युवकों ने को नशा छोड़ने में सफल हुए । विभागी जानकारी के अनुसार इस मुहिम के दौरान ओओएटी सैंटरों में 2213 नशा करने वालों की रजिस्ट्रेशन कर कार्रवाई की गई ।

ब्लैक स्पॉट चयन कर कार्रवाई 
इस मुहिम के चलते पुलिस प्रशासन की तरफ से विलेज डिफैंस कमेटी व वार्ड डिफैंस कमेटियों का गठन कर उनकी मीटिंग कर लोगों को जागरूक किया गया । इस दौरान तीनों इलाकों में 699 विलेज डिफैंस कमेटियों की मीटिंग की गई और 193 वार्ड डिफैंट कमेटियों की मीटिंगों का आयोजन किया गया । इस दौरान ब्लैक स्पॉट का चयन कर वहां पर कास्को आपरेशन चलाए जा रहे है । अभी तक खन्ना में 22, एसबीएस नगर में 15 व लुधियाना देहाती में 18 स्पॉट चयनित कर वहां पर 43 आपरेशन कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाईकी गई है । आपरेशनों के तहत 326 मेडिकल स्टोरों की जांच कर 2 मेडिकल स्टोरों के खिलाफ मामलें दर्ज किए गए है ।

नशों के साथ लाखों की ड्रग मनी भी बरामद 
इस मुहिम के तहत करीब 7 किलोग्राम हेरोइन, 3249 किलोग्राम चूरा पोस्त, 393 ग्राम नशीला पाऊडर, 7 किलोग्राम गांजा, 9 ग्राम स्मैक, 425 ग्राम चरस, 30 हजार के करीब नशीले कैप्सूल, गोलियां व टीके, 0.94 ग्राम आईस व 190 अफीम के पौधों की बरामदगी के साथ 32 लाख 40 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है ।

मुहिम जारी, ग्राऊंड स्तर पर कारवाई 
डीआईजी निलाम्बरी जगदले ने बताया कि नशों को लेकर ग्राऊंड स्तर पर कार्रवाई की जा रही है । किसी भी नशा बेचने वाले को बख्शा नहीं जाएगा । इस युद के दौरान लोगों को जागरूक किया जा रहाहै कि नशों से दूर रहें । बल्कि लोगों को भी आगे आकर इस युद्ध पुलिस कीसहायता करनी चाहिए ताकि नशों से नौजवान पीढ़ी को बचाया जा सके ।