Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर

वैशाली: नशे में सीएचसी में मचाया उत्पात… डॉक्टरों और कर्मियों को पीटा

बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब दो नशेड़ियों ने यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी और डॉक्टर के साथ मारपीट की. नशेड़ियों ने केंद्र परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ भी की. इतना ही नहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस के साथ भी नशेड़ी युवकों ने मारपीट की.

बताया जा रहा है कि नशे में धुत दो युवक घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचे थे. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने घायल नशेड़ी युवकों को हिरासत में लिया और थाने लेकर गई. बताया जा रहा है कि देसरी थाना क्षेत्र के गनियारी निवासी मंटू राय बाइक दुर्घटना में घायल था.

अस्पताल का सामान तोड़ा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी इलाज कर रहे थे. इसी दौरान दोनों नशेड़ी इलाज कराने आए. उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा और उत्पात मचाया. अस्पताल के बेटिंग एरिया में रखी कुर्सी, बेंच और ओपीडी के सामान को तोड़ डाला.

मारपीट में ये लोग जख्मी

इस मारपीट में अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, सुरक्षा कर्मी राणा प्रताप सिंह, आनंद मोहन, कैलास पासवान, गोपाल और दिनेश पासवान जख्मी हो गए. घटना के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि दो मरीज इलाज कराने के लिए आए. दोनों इलाज के दौरान गाली गलौज करने लगे. हमारे कर्मचारी के साथ मारपीट की.

दोनों ने कहीं एक्सीडेंट किया था

अरुण कुमार ने बताया कि हमारे गार्ड्स जब बीच बचाव करने लगे तो उन्होंने गार्ड्स पर भी हाथ चला दिया. अस्पताल की कुर्सी-टेबुल को तोड़ दिया. दोनों ने कहीं एक्सीडेंट किया था. नशे में गिरकर घायल हुए थे. घटना की सूचना महनार थाने की पुलिस को दी गई. डायल 112 पुलिस आई. जब पुलिस दोनों को पकड़ने लगी तो वो पुलिस के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट करने लगे.

उन्होंने बताया कि पुलिस की देखरेख में घायल नशेड़ियों का इलाज किया गया. फिर पुलिस उनको हिरासत में लेकर थाने चली गई. वहीं पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है.