Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोती की कमाई उनसे पांच गुना है. ट्रंप की सबसे बड़ी पोती काई ट्रंप किशोरावस्था में ही करोड़पति बन गई हैं. 18 वर्ष की काई के पास कुल संपत्ति 2.1 करोड़ डॉलर है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. काई अमेरिका की सबसे चर्चित महिला छात्र-एथलीटों में से एक हैं, जो NIL (नाम, छवि और समानता) डील्स के जरिए पैसे कमाती हैं.

अपने परिवार के व्यावसायिक कदमों पर चलते हुए, काई के पास करीब 10 लाख डॉलर कई नाम, छवि और लाइकनेस को लेकर 10 लाख डॉलर से भी ज्यादा के (NIL) कॉन्ट्रेक्ट्स हैं. सोशल मीडिया पर काई के लगभग 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

काई की कमाई 2.5 मिलियन डॉलर सालाना

काई की कमाई का मुख्य स्त्रोत मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट्स, सोशल मीडिया स्पॉन्सरशिप और ब्रांड एंडोर्समेंट डील्स है. वह इसके जरिए सालाना लगभग 2.5 मिलियन डॉलर कमाती हैं. इसके अलावा उनके पास 16 मिलियन डॉलर का एक ट्रस्ट फंड भी है, जिसकी स्थापना ट्रंप परिवार ने ही की थी. इस ट्रस्ट फंड की देखरेख और जिसकी देखरेख जेपी मॉर्गन करता है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर मिलते हैं.

काई ट्रंप की कुल संपत्ति कितनी है?

ट्रम्प जूनियर और उनकी पूर्व पत्नी वैनेसा ट्रम्प की बेटी काई ट्रंप की कुल संपत्ति 2025 में लगभग 21 मिलियन डॉलर होगी. नेशनल वर्ल्ड के अनुसार, ट्रम्प के सबसे छोटे बेटे बैरन की कुल संपत्ति 76 मिलियन डॉलर से 80 मिलियन डॉलर के बीच है. 19 वर्षीय बैरन न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में अपना प्रथम वर्ष पूरा करने वाले हैं.

सोशल मीडिया पर हैं काफी फेमस

काई फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित द बेंजामिन स्कूल में पढ़ाई करती हैं. 2026 में उनकी कक्षा 10 की पढ़ाई पूरी हो जाएगी. वह सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. काई के टिक टॉक पर लगभग 3.2 मिलियन फॉलोअर्स , इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन और यूट्यूब पर 1.17 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी काई की अच्छी खासी कमाई हो जाती है.

NIL के जरिए करती हैं कमाई

काई अमेरिका की सबसे चर्चित महिला छात्र-एथलीटों में से एक हैं, जो NIL (नाम, छवि और समानता) डील्स के जरिए पैसे कमाती हैं. उन्होंने एक्सेलरेटर एक्टिव एनर्जी, लीफ ट्रेडिंग कार्ड्स और टेलरमेड गोल्फ जैसे ब्रांड्स के साथ अनुबंध हस्ताक्षर कर चुकी हैं.

NIL सौदों का मतलब है कि कोई भी कॉलेज एथलीट अपने नाम और छवि का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए वह विज्ञापन, प्रमोशन और ब्रांड पार्टनरशिप करके पैसे कमाती हैं. इसके जरिए एथलीट खेलों से ज्यादा व्यक्तिगत ब्रांड से पैसे कमाती हैं. हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद वह मियामी विश्वविद्यालय जाएंगी, जहां वे यूनिवर्सिटी की गोल्फ टीम के लिए खेलेंगी.