अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोती की कमाई उनसे पांच गुना है. ट्रंप की सबसे बड़ी पोती काई ट्रंप किशोरावस्था में ही करोड़पति बन गई हैं. 18 वर्ष की काई के पास कुल संपत्ति 2.1 करोड़ डॉलर है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. काई अमेरिका की सबसे चर्चित महिला छात्र-एथलीटों में से एक हैं, जो NIL (नाम, छवि और समानता) डील्स के जरिए पैसे कमाती हैं.
अपने परिवार के व्यावसायिक कदमों पर चलते हुए, काई के पास करीब 10 लाख डॉलर कई नाम, छवि और लाइकनेस को लेकर 10 लाख डॉलर से भी ज्यादा के (NIL) कॉन्ट्रेक्ट्स हैं. सोशल मीडिया पर काई के लगभग 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.